सिंगरौली। हिंडाल्को महान में 24 दिसंबर को संविदाकारों के साथ समन्वय को सुदृढ़ करने तथा कार्यस्थल पर सुरक्षा संस्कृति को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से तीसरी वार्षिक संविदाकार मीट का आयोजन किया गया। इस मीट में 80 से अधिक संविदाकारों एवं उनके प्रतिनिधियों ने सहभागिता करते हुए सुरक्षा, अनुपालन और संस्थागत प्रक्रियाओं से जुड़े विषयों पर विचार साझा किए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं आदित्य वंदना के साथ हुआ, जिसके बाद उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने सुरक्षा संकल्प लिया। पर्चेज हेड राम जतन गुप्ता ने बैठक में शामिल विभागाध्यक्षों, संविदाकारों एवं अन्य समस्त प्रतिभागियों का स्वागत-अभिनंदन करते हुए सम्मेलन की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि संविदाकार किसी भी औद्योगिक संस्थान की कार्यप्रणाली का अहम आधार होते हैं और उनके सहयोग से ही सुरक्षित, गुणवत्तापूर्ण तथा समयबद्ध कार्य संभव हो पाता है। उन्होंने सभी से संस्थान के नियमों, सुरक्षा मानकों और निर्धारित प्रक्रियाओं का पूरी निष्ठा से पालन करने का आग्रह किया।

इसके पश्चात पावर प्लांट हेड एवं सेफ्टी सब-कमेटी के सब-चेयरमैन प्रांजल पाठक ने कहा कि सुरक्षा केवल दस्तावेज़ों तक सीमित विषय नहीं है, बल्कि इसे कार्य संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बनाना आवश्यक है। उन्होंने संविदाकारों से अपेक्षा जताई कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन कराते हुए श्रमिकों को नियमित रूप से जागरूक और प्रशिक्षित करें।
स्मेल्टर हेड एस. शशि कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हिंडाल्को महान में सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें संविदाकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जब प्रबंधन और संविदाकार साझा दृष्टिकोण के साथ कार्य करते हैं, तभी दुर्घटनामुक्त कार्यस्थल का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
कास्ट हाउस प्रमुख संजय चतुर्वेदी ने कहा कि उच्च तापमान एवं संवेदनशील प्रक्रियाओं वाले क्षेत्रों में सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही गंभीर परिणाम ला सकती है। उन्होंने इसे सामूहिक जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की सजगता ही सुरक्षित कार्य वातावरण की आधारशिला है।
मैकेनिकल हेड आदर्श ने मशीनरी एवं उपकरणों से जुड़े कार्यों में सुरक्षा की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छोटी-सी चूक भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। उन्होंने उपकरणों की नियमित जांच, सेफ्टी गार्ड्स की उपलब्धता और प्रशिक्षित कर्मियों की तैनाती पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई।
कार्मिक प्रबंधक जमाल अहमद ने संविदाकारों से जुड़े विषयों पर स्पष्ट रूप से कहा कि कार्यरत श्रमिकों को समय पर वेतन, बोनस एवं अन्य वैधानिक लाभ कंपनी की पॉलिसी के अनुरूप दिए जाना अनिवार्य है। उन्होंने यह भी कहा कि श्रमिकों से संबंधित कंप्लायंस और शिकायतों का समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावी निराकरण सुनिश्चित किया जाना चाहिए, ताकि कार्यस्थल पर विश्वास और अनुशासन बना रहे।
कार्यक्रम के दौरान महान विभाग के कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा जागरूकता पर प्रस्तुति दी गई। वहीं अभिषेक उपाध्याय एवं उनकी टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सुरक्षा संदेश को सरल और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। मीट के दौरान समूह अभ्यास, खुला मंच संवाद और पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन हुआ। अंत में सुरक्षा मानकों का संपूर्ण रूप से पालन करने वाले संविदाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। एक प्रतिभागी ने कहा कि हिंडाल्को महान में सुरक्षा को सर्वोच्च महत्व दिया जाता है और इस तरह की संविदाकार मीट से न केवल सुरक्षा की समझ बढ़ती है, बल्कि प्रबंधन और संविदाकारों के बीच बेहतर तालमेल भी स्थापित होता है। कार्यक्रम के अंत में चंद्रशेखर साहू ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और मीट का समापन हाई टी के साथ हुआ। यह संविदाकार मीट सुरक्षित कार्य संस्कृति, नियमों के अनुपालन और जिम्मेदार सहभागिता को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक सार्थक पहल के रूप में सामने आई।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
