सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल ने 25 अगस्त 2025 को केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) के आह्वान पर चलाए जा रहे तीन माह के सतर्कता अभियान के अंतर्गत ईमानदारी, पारदर्शिता और नैतिक आचरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुनः दोहराया। इस अवसर पर संजीब कुमार साहा, मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) ने संविदा कर्मियों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ उच्चतम मानकों को अपनाने तथा सामूहिक जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। लगभग 200 संविदा कर्मियों ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर नैतिक आचरण के महत्व को रेखांकित किया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही जिनमें एम. सुरेश, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एवं एडीएम); सत्येन्द्र कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं एफएम); प्रगीत उपाध्याय, अपर महाप्रबंधक (बीएमडी); संदीप कोहली, अपर महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल); टी.आर. राधीश, अपर महाप्रबंधक (सतर्कता); आशीष कुमार अग्रवाल, अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा); मंजीत सिंह, अपर महाप्रबंधक (एएचडी) तथा मुनेन्द्र शर्मा, अपर महाप्रबंधक (ईएमडी) शामिल रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सत्यनिष्ठा केवल अनुपालन की औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह एनटीपीसी की कार्य संस्कृति का मूल मूल्य है। संविदा कर्मियों में जागरूकता बढ़ाकर स्टेशन ने पारदर्शिता, जवाबदेही और नैतिक शासन की मजबूत नींव को और सुदृढ़ किया है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
