सेल आरएसपी के यातायात एवं कच्चा माल विभाग में ठेका श्रमिक सम्मानित

राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के यातायात एवं कच्चा माल (टीएंडआरएम), विभाग द्वारा  15.03.2018 को ठेका श्रमिकों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (टीएंडआरएम),,  कौशिक सुनयानी महाप्रबंधक (मानव संसाधन),,  ज्ञान रंजन दाश, उप महाप्रबंधक (टीएंडआरएम),  अरविंद उपाध्याय, तथा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। अपने संबोधन में  कौशिक सुनयानी ने संगठन की सराहना एवं निरंतर सुधार की संस्कृति को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। 

दाश ने आरएसपी में कर्मचारी जुड़ाव एवं कल्याण पहलों के व्यापक दृष्टिकोण पर विस्तार से बताया, तथा इस बात पर प्रकाश डाला कि किस प्रकार श्रम शक्ति का छोटा किन्तु प्रभावशाली योगदान परिचालन सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 

उपाध्याय ने पहल एवं श्रम शक्ति के भीतर प्रेरणा एवं दक्षता को बढ़ाने पर इसके प्रभाव के बारे में बताया। 

कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) श्रीमती संगीता एम सिंदूर ने पुरस्कार के महत्व को समझाते हुए की। कार्यक्रम के दौरान, गणमान्य व्यक्तियों ने 20 ठेका श्रमिकों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और विभाग को लाभान्वित करने वाले बहुमूल्य सुझावों के लिए पुरस्कार प्रदान किए। पुरस्कार विजेताओं के बीच कुल 10,000/- रुपये नकद पुरस्कार के रूप में वितरित किए गए। 

उल्लेखनीय है कि, वित्तीय प्रोत्साहनों के अलावा, ठेका श्रमिकों द्वारा लागू किए गए बहुमूल्य सुझावों से कई गैर-मौद्रिक लाभ भी हुए हैं। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इसका भरपूर स्वागत किया और इसने कर्मचारी मान्यता, समावेशिता और कार्यस्थल उत्कृष्टता के प्रति सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र की प्रतिबद्धता की पुष्टि की है ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *