अहरौरा, मिर्जापुर/ अहरौरा बाध में स्थित गड़ई प्रणाली के गेट का निर्माण कच्छप गति से चल रहा है जब कि बरसात नजदीक है ।
वही किसान ने का आरोप है निर्माण में गुणवत्ता की भी अनदेखी की जा रही है ।
शुक्रवार को जब भारतीय किसान यूनियन का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह की नेतृत्व में गडई प्रणाली पर हो रहे कार्यों को देखने के लिए पहुंचा तो वहां ताला लगा हुआ था मौके पर सिर्फ एक चौकीदार मिला जिस पर किसान नेता ने नाराजगी व्यक्त किया ।
वही किसान नेता गोपाल दास गुप्ता ने कहा कि बरसात नजदीक है लेकिन गड़ई प्रणाली के गेट का निर्माण अत्यंत ही धीमी गति से चल रहा है इसके साथ ही गेट के निर्माण में गुणवत्ता की भी अनदेखी की जा रही है ।
गोपाल गुप्ता ने सिंचाई विभाग के एक्सियन से मांग किया की निर्माण कार्य के समय मौके पर एक जे ई अवश्य उपस्थित रहे । ताकि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बरकरार रह सके ।
बता दें की अहरौरा बाध में लगे गड़ई प्रणाली में लगे का नवनिर्माण लगभग 50 लाख रुपए की लागत से कराया जा रहा है ।
निर्माण कार्य मैकेनिकल विभाग कानपुर मंडल प्रथम द्वारा किया जा रहा है ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।