श्मशान घाट पर यात्री शेड का निर्माण : वन व रेशम विभाग की कार्य प्रणाली संदेह के घेरे में, उठी जाँच की मांग

दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के हीराचक गाँव के कनहर नदी किनारे स्थित टसर रेशम फॉर्म की भूमि पर यात्री शेड का निर्माण चर्चा का विषय बन गया है। कुछ लोगों ने रेशम विभाग की जमीन पर कनहर नदी किनारे यात्री शेड निर्माण को लेकर सवाल उठा रहें हैं तो कुछ ग्रामीणों का तर्क हैं कि वहां श्मशान घाट है जहाँ कई गाँव के लोग अंतिम संस्कार करते हैं जहाँ बारिश और धूप से बचने का कोई साधन नहीं हैं इसलिए यात्री सेड बन जाने से सहूलियत होगी। जबकि कई लोगों का यह आरोप हैं कि जिला पंचायत के सदस्य और ठेकेदार मिलकर सरकारी धन की बंदरबाँट करने के उद्देश्य से बस्ती और मेन सड़क से दूर यात्री सेड का निर्माण करा रहें हैं, जिसका वहां दुरपयोग के अलावा कोई उपयोग नही हैं।यात्री सेड निर्माण को लेकर शुरू से ही सवाल उठ रहें हैं, हालांकि उठते सवालों के बीच आनन -फानन में वहां काम शुरू करा दिया गया हैं।
   इस संबंध में विंढमगंज रेंज के रेंजर इमरान खान ने बताया कि वनकर्मियों को भेजकर दिखवाते हैं यदि वन भूमि में निर्माण हो रहा होगा तो काम बन्द कराया जाएगा । उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत वन भूमि में कोई भी निर्माण बिना एनओसी नहीं होने दी जाएगी। इस संबंध में राजकीय टसर रेशम विभाग के सहायक विकास अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि उक्त मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया गया हैं। उन्होंने बताया कि यात्री शेड निर्माण की नाप-जोख होते समय ही मना करने की कोशिश की गई थी लेकिन कुछ लोग निर्माण को लेकर आमादा हैं।

प्रस्तावित जगह से अन्यत्र यात्री शेड निर्माण की जतायी जा रही आशंका

दुद्धी, सोनभद्र। ग्रामीणों की माने तो गाँव में इस बात की चर्चा हैं कि सेड निर्माण के लिए जगह कही और प्रस्तावित थी लेकिन निर्माण कही और कराया जा रहा है इसलिए यात्री  शेड का मकसद कामयाब होता हुआ नहीं दिख रहा।

श्मशान घाट पर यात्री शेड निर्माण सवालों के घेरे में

दुद्धी, सोनभद्र।जिला पंचायत कोटे से दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के हीराचक गाँव में कनहर नदी किनारे श्मशान घाट पर यात्री शेड का निर्माण सवालों के घेरे में हैं। लोगों का कहना हैं यात्री सेड का निर्माण सड़क के किनारे होना चाहिए जहाँ प्रतिदिन लोग आते -जाते हों, जहाँ यात्री विश्राम या गाड़ियों का इंतजार कर सकें लेकिन श्मशान घाट पर यात्री सेड का निर्माण लोगों के गले नही उतर रहा है। लोगों ने कहाँ कि घाट पर श्मशान घाट का निर्माण होना चाहिए जहां अंतिम संस्कार करने में सहूलियत हो।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *