विलासपुर( हि. म. ) / एनटीपीसी कोलडैम द्वारा सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत परियोजना प्रभावित क्षेत्र की बटवाड़ा पंचायत के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक नवीन कक्षा कक्ष का निर्माण करवाया गया। इस नवनिर्मित कक्षा कक्ष का विधिवत हस्तांतरण एनटीपीसी कोलडैम की अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्रीमती मंगला हरिन्द्रन द्वारा विद्यालय प्रबंधन को किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राम लाल, ग्राम प्रधान श्रीमती निशा देवी, एनटीपीसी कोलडैम से वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) डॉ. अंजुला अग्रवाल तथा सहायक प्रबंधक (सीएसआर) श्री पूरन सिंह उपस्थित रहे।

विद्यालय में कक्षा कक्षों की कमी के कारण विद्यार्थियों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, जिससे उनकी पढ़ाई भी बाधित हो रही थी| बच्चों की इन कठिनाइयों को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन द्वारा एनटीपीसी कोलडैम से सहयोग का अनुरोध किया गया, जिस पर एनटीपीसी कोलडैम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीएसआर के अंतर्गत कक्षा कक्ष का निर्माण करवाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने एनटीपीसी कोलडैम की इस सराहनीय पहल के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों की शैक्षणिक सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा और उनकी पढ़ाई को बेहतर वातावरण मिलेगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
