एनएचएम कर्मचारियों के स्थानांतरण समेत पांच मांगों पर बनी सहमति

सोनभद्र।  उ०प्र० राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष  मयंक प्रताप सिंह  के नेतृत्व में अपनी 7 सूत्रीय लम्बित मांगों को पूरा न किये जाने को लेकर प्रदेश भर से हजारों की संख्या में पहुंचे एनएचएम कर्मचारियों ने उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक  के आवास का घेराव कर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया। जिसके दौरान संगठन के 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल के साथ उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से वार्ता हुई जिसमें उन्होंने 7 मांगो में से  कुल 5 मांगों पर अपनी सहमति व्यक्त की जिनमें अंतर्जनपदीय स्थानांतरण को मंजूरी देते हुए कहा तत्काल फाइल मंगाई है और एक-दो दिन के अंदर स्थानांतरण का पत्र जारी करने को बोला, डाटा एंट्री ऑपरेटर के समायोजन, स्वास्थ्य बीमा,  दायरा और  ईपीएफ को आज शाम तक प्रमुख सचिव और एम डी के साथ बैठक करके शीघ्र इसको पूरा किये जाने के लिए कहा और संगठन को ये भी आश्वस्त किया कि आप अपनी मांगों का अपडेट मेरे कार्यालय आकर सीधे पता कर सकते हैं। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष मयंक ठाकुर, प्रदेश महामंत्री आदित्य भारती, उपाध्यक्ष राम प्रताप सिंह,रविन्द्र राठी, सत्येंद्र पांडेय, पुष्पेंद्र शुक्ला व रविन्द्र शुक्ला उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *