हजारीबाग।केरेडारी। एनटीपीसी केरेडारी कोल माइंस के जन संपर्क अधिकारी मुकुल तयाल के निधन के बाद मंगलवार को केरेडारी के सिकरी साइट कार्यालय में एनटीपीसी अधिकारियों ने शोक सभा का आयोजन किया।साथ ही सभा मे कर्मियों ने दो मिनट का मौन धारण किया व श्रद्धांजली दी।श्रद्धांजली सभा में एनटीपीसी के तीनों इकाई केरेडारी कोल माइंस,चट्टी बरियातू कोल माइंस व पकरी बरवाडीह कोल माइंस के अधिकारी और कर्मी मौजूद थे! सभी कर्मियों ने दिवंगत मुकुल तयाल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया! साथ हीं उनके बहुमूल्य कार्यों व योगदान का उल्लेख कर उनके व्यवहार विचार से भाव विभोर हो गए! इस दौरान सभी कर्मियों की आंखे नम हो गई! इस अवसर पर केडी परियोजना प्रमुख के चंद्रशेखर,चट्टी बरियातू परियोजना प्रमुख नवीन गुप्ता,केरेडारी कोल माइंस एजीएम एसपी गुप्ता,एच आर रोहिल पाल,फैसल अहमद,इंफ्रा अमित कुमार, डिस्पैच अधिकारी सिविल डिपार्टमेंट से जॉय मुखर्जी ,माइनिंग बी बी रमेश,अशिम मिश्रा, चट्टी बारियातू कोल माइंस परियोजना प्रमुख अमित गुप्ता,पवन खंडवे,अनिरुद्ध सिंह , निकेश सिंह, पीआरओ पकरी बरवाडीह कोल माइंस समेत अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।