संचारी अभियान : डीएम, सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना

-1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा अभियान
सोनभद्र। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जिलाधिकारी बीएन सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली के माध्यम से संचारी अभियान का उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अश्वनी कुमार , अधिकारी कर्मचारी नगर पालिका के कर्मचारी जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण इत्यादि उपस्थित रहे। संचारी अभियान जनपद में 1 अप्रैल  से 30 अप्रैल 2025 तक चलाया जाएगा जिसके तहत विभिन्न विभाग आपसी सहयोग के माध्यम से लोगों को जागरूक करने संक्रामक रोगों से बचने के बारे में प्रचार प्रसार करेंगे । ग्राम विकास विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में नालियों की सफाई झाड़ियां की कटाई कचरा निस्तारण एंटी लारवा , फॉगिंग,  शुद्ध पेयजल व्यवस्था इत्यादि कार्य किया जाएगा। यही कार्य नगर विकास विभाग द्वारा नगरीय क्षेत्र में किया जाएगा । शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को संक्रामक रोग से बचने की जानकारी दी जाएगी पशुपालन विभाग द्वारा सूअर पहाड़ों को आबादी से दूर स्थापित करने हेतु प्रेरित किया जाएगा चिकित्सा विभाग द्वारा दस्तक अभियान के तहत 10 अप्रैल 2025 से घर-घर जाकर बुखार, क्षय, कुष्ठ, फाइलेरिया इत्यादि के रोगियों की लाइन लिस्टिंग की जाएगी। इस दौरान  डॉ गुलाब शंकर यादव एसीएमओ, डॉ प्रेम नाथ एसीएमओ,  डीपीएम डॉ जेपी सिंह, मनोज, शुभम सिंह, देवाशीष पांडे, आरके सिंह एमो, अनिल दुबे एमआई, मधु सिंह एमआई आजाद यादव, लायंस क्लब पूर्व अध्यक्ष किशोरी सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *