बर्नपुर, / इस्को इस्पात संयंत्र, बर्नपुर के नगर सेवाएं एवं सीएसआर विभाग के महाप्रबंधक बिनोद कुमार ने श्यामडीह बौरी पाड़ा और बनोग्राम गांव में सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। यह भवन स्वामी विवेकानंद वाणी प्रचार समिति, दुर्गापुर के सहयोग से बनाया गया है।

बिनोद कुमार ने बताया कि यह सामुदायिक भवन ग्रामीणों के पारिवारिक कार्यक्रम, बच्चों की शिक्षा, महिलाओं और किशोरियों के कौशल विकास कार्यक्रमों के लिए उपयोगी होगा।
सीएसआर विभाग के सीनियर मैनेजर दिनेश कुमार ने जानकारी दी कि भुइयापाड़ा गांव में एक और सामुदायिक भवन का निर्माण तेज़ी से जारी है और मिठानी गांव में भी जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर ग्रामीणों ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों मदोल और धमसा की थाप पर अतिथियों का स्वागत किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में बिनोद कुमार के परिवारजन, स्वामी विवेकानंद वाणी प्रचार समिति के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।