आयुक्त एवं सचिव ग्राम्य विकास विभाग ने आकांक्षी जनपद सोनभद्र के विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की

सोनभद्र।  प्रदेश सरकार के ग्राम विकास आयुक्त एवं सचिव  गौरी शंकर प्रियदर्शी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आकांक्षी जनपद सोनभद्र में सामाजिक विकास से जुड़े सूचकों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आकांक्षी जनपद एवं आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि एवं सामाजिक विकास से जुड़े सूचकों की प्रगति की समीक्षा विभागवार की।

प्रदेश सरकार के ग्राम विकास आयुक्त एवं सचिव गौरी शंकर प्रियदर्शी ने समीक्षा के दौरान कहा कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर करने के लिए जनपद में तैनात डाक्टर व शिक्षक को स्थानान्तरण होने पर तब कार्यमुक्त किया जाये, जब कोई प्रति स्थानीय उनके स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने हेतु जनपद में आयें, स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था बेहतर करने हेतु शिक्षक व डॉक्टर की तैनाती अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिला खनिज फाउंडेशन के माध्यम से भी विद्यालयों में पठन-पाठन सामग्री व विद्यालयों के सौंदर्यीकरण आदि का कार्य कराया जाए, जिला संयुक्त चिकित्सालय हेतु एम0आर0आई0 मशीन उपलब्ध कराने हेतु शासन स्तर पर पत्राचार किया जाये, उन्होंने कहा कि वनाधिकार अधिनियम के तहत जिन वन निवासियों के वनाधिकार का पट्टा दिये गये हैं, उनके जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु मनरेगा विभाग से जॉच कार्ड वन क्षेत्र में वन विभाग द्वारा वन निवासियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को वन विभाग के अधिकारियों द्वारा सुनी जाये और उनके मूलभूत समस्याओं का निराकरण ससमय कराया जाए, उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की आर0बी0एस0के0 टीम द्वारा जब विद्यालयों में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है, तो बच्चों की उपस्थिति कम रहती है और ड्रेस, जूता, मोजा, कापी, किताब आदि सामग्री की वितरण में उपस्थित अधिक रहती है, यह सुनिश्चित किया जाये कि र0बी0एस0के0 टीम के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित रहें,।
   इस मौके पर जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आयुक्त/सचिव ग्राम्य विकास महोदय द्वारा जो भी दिशा-निर्देश दिये गये हैं, उसका अनुपालन सभी अधिकारी गण सुनिश्चित करेंगें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे)  रोहित यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्विनी कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक  जय राम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  मुकुल आनन्द पाण्डेय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी  सुधांशु शेखर शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, अपर जिला सूचना अधिकारी  विनय कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित गण उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *