सोलापुर । स्वच्छ और सतत ऊर्जा की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए एनटीपीसी सोलापुर ने अपने 13 मेगावाट क्षमता वाले ग्राउंड माउंटेड सौर ऊर्जा परियोजना का वाणिज्यिक संचालन 25 दिसंबर 2025 से प्रारंभ करने की घोषणा की है।इस परियोजना के चालू होने के साथ ही एनटीपीसी सोलापुर में ग्राउंड माउंटेड सौर ऊर्जा की कुल क्षमता बढ़कर 23 मेगावाट हो गई है। इसके अतिरिक्त, 0.8 मेगावाट की रूफटॉप सौर क्षमता भी पहले से उपलब्ध है। यह उपलब्धि परियोजना के हरित ऊर्जा मिश्रण को और सशक्त बनाती है।
सौर क्षमता में हुई इस वृद्धि के परिणामस्वरूप एनटीपीसी सोलापुर की कुल स्थापित विद्युत उत्पादन क्षमता अब 1343 मेगावाट हो गई है, जिससे यह संयंत्र एक अग्रणी और भविष्य उन्मुख बिजली परियोजना के रूप में और अधिक सुदृढ़ हुआ है।
शाश्वत विकास की दिशा में आगे बढ़ते हुए, एनटीपीसी सोलापुर ने 404 मेगावाट-घंटा क्षमता वाली बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (BESS) के क्षेत्र में भी कदम रखा है। यह परियोजना वर्तमान में निविदा प्रक्रिया में है। बीईएसएस के माध्यम से लचीला संचालन, ग्रिड स्थिरता तथा आंशिक भार पर अधिक कुशल संचालन संभव हो सकेगा। यह महत्वपूर्ण उपलब्धि स्वच्छ ऊर्जा, ऊर्जा सुरक्षा तथा आधुनिक तकनीक के उपयोग के माध्यम से सतत विद्युत उत्पादन के प्रति एनटीपीसी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
