कोल इंडिया कर्मियों को मिलेगा एक लाख तीन हज़ार रुपये बोनस, ठेका मजदूरों लिए भी बनी सहमति 

सोनभद्र। कोल इंडिया लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनियों के गैर-अधिकारी कर्मचारियों को इस साल भी पीएलआर (परफॉर्मेंस लिंक्ड रिवार्ड) बोनस मिलने का रास्ता साफ हो गया है। 25 सितम्बर को कोलकाता में हुई स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ₹1,03,000 बोनस देने की मंजूरी दी गई। यह भुगतान प्रो-राटा आधार पर  26 सितम्बर तक कर दिया जाएगा।

जारी आदेश के अनुसार, कम से कम 30 दिन काम करने वाले कर्मचारी ही इसके हकदार होंगे। वहीं भ्रष्टाचार, गबन, हिंसक व्यवहार या अनुशासनहीनता में दोषी पाए गए कर्मचारियों को बोनस से वंचित रखा जाएगा। सेवानिवृत्ति, मृत्यु या अन्य कारणों से सेवा समाप्त करने वाले कर्मियों को भी शर्तों के अधीन बोनस मिलेगा।

इस बार ग़ैर माइनिंग गतिविधि में लगे ठेका कर्मियों को भी पहली बार बोनस स्कीम में शामिल किया जाएगा ।

ज्ञात हो कि अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (भा.म.सं.) ने पत्र देकर प्रबंधन से मांग किया था कि स्थायी कर्मियों  और एचपीसी की तरह नॉन-माइनिंग ठेका मजदूरों को भी दीपावली से पहले बोनस दिया जाए। संघ का कहना था कि उत्पादन लक्ष्य हासिल करने में ठेका श्रमिकों का योगदान अहम रहा है, लिहाजा उन्हें भी वार्षिक बोनस का लाभ मिलना चाहिए।

इस वर्ष इस माँग को स्वीकार करते हुए प्रबंधन ने मीटिंग में तय किया कि इस बार नान माइनिंग एक्टिविटी में लगे ठेका श्रमिकों को भी इस बोनस स्कीम में शामिल कर दीपावली से पहले भुगतान करने का आदेश सभी कंपनियों को निर्गत कर दिया जाएगा ।  इस मीटिंग में बी एम एस, एच एम एस, एटक, सीटू एवं  कोर्ट के आदेश से शामिल आई एन एम एफ़ के प्रतिनिधियों ने भाग लेते हुए समझौते पर हस्ताक्षर किये ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *