संकटोडिया, ।कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के चेयरमैन बी. साईराम ने पदभार ग्रहण करने के अगले ही दिन, मंगलवार 16 दिसंबर 2025 को ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के प्रमुख परिचालन क्षेत्रों का विस्तृत क्षेत्रीय दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य खनन कार्यों, पुनर्वास पहलों, हितधारकों के साथ संवाद, जमीनी चुनौतियों तथा कार्यबल के साथ बातचीत की समीक्षा करना था।
चेयरमैन ने अपने दौरे की शुरुआत सोनेपुर बाजारी परियोजना के निरीक्षण से की, जहां उन्होंने चल रही खनन गतिविधियों की समीक्षा की। सोनेपुर बाजारी व्यू प्वाइंट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत ईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक सतीश झा, ईसीएल के निदेशक (वित्त) मो. अंजार आलम, निदेशक (तकनीकी/संचालन) नीलाद्री रॉय तथा निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) गिरीश गोपीनाथन नायर, कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर सीआईएल के कार्यकारी निदेशक (उत्पादन) आनंद भी चेयरमैन के साथ उपस्थित थे।
इसके उपरांत चेयरमैन ने सोनेपुर बाजारी क्षेत्र में स्थित पुनर्वास स्थल का दौरा किया, जहां उन्होंने स्थानीय समुदाय के सदस्यों से संवाद किया। इसके बाद उन्होंने केंडा क्षेत्र की न्यू केंडा ओपन कास्ट परियोजना तथा कुस्तोरिया क्षेत्र की नॉर्थ सियरसोल ओपन कास्ट परियोजना और नारायणकुरी ओपन कास्ट परियोजना का निरीक्षण किया।
इन परिचालन इकाइयों में चेयरमैन ने कोयला उत्पादन प्रदर्शन, कोयला प्रेषण प्रणालियों तथा गुणवत्ता से संबंधित मानकों की समीक्षा की और निरंतर उत्पादन, कुशल लॉजिस्टिक्स तथा गुणवत्ता मानकों के कड़ाई से पालन के महत्व पर जोर दिया।
दौरा आगे बाँकाला क्षेत्र के अंतर्गत नकरकोंडा कुमारीडीह ‘बी’ ओपन कास्ट परियोजना तक जारी रहा, जहां खनन कार्यों की समीक्षा की गई। झांझरा में श्री साईराम ने परिचालन प्रगति की समीक्षा की तथा भूमिगत खदान में जा कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ उत्पादन प्रदर्शन और परिचालन चुनौतियों पर चर्चा की।
दिन के उत्तरार्ध में चेयरमैन ने कॉरपोरेट जॉइंट कंसल्टेटिव कमेटी (जेसीसी) के सदस्यों के साथ संवाद किया और कर्मचारी प्रतिनिधियों के साथ रचनात्मक सहभागिता के महत्व को दोहराया। जेसीसी बैठक में एस. के. पांडेय(एचएमएस),प्रफुल्ल चटर्जी (एचएमएस),गौरांग चटर्जी (सीआईटीयू),जी. के. श्रीवास्तव (सीआईटीयू),गुरुदास चक्रवर्ती (एआईटीयूसी),जी. एस. ओझा (एआईटीयूसी), अंगद उपाध्याय (बीएमएस)तथा बिनोद सिंह (बीएमएस) उपस्थित थे। इसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न परिचालन क्षेत्रों के प्रदर्शन का आकलन किया गया और प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ।
इस दौरे से ईसीएल के कोयला उत्पादन,प्रेषण दक्षता,गुणवत्ता प्रबंधन प्रणालियों तथा पुनर्वास पहलों का व्यापक जमीनी आकलन संभव हो सका। ईसीएल प्रबंधन ने उत्पादन लक्ष्यों की प्राप्ति, उच्च गुणवत्ता वाले कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा जिम्मेदार एवं सतत खनन प्रथाओं को आगे बढ़ाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
