सोनभद्र। राबर्ट्सगंज नगर स्थित सीएमओ कार्यालय पर शुक्रवार को सीएमओ डॉक्टर अश्विनी कुमार द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस जन जागरूकता सारथी वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
सीएमओ डॉ अश्वनी कुमार ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस एव स्थिरता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है जो 11 जुलाई से 18 जुलाई तक चलेगा जिले के सभी ब्लाकों पर वाहनों के माध्यम से गांव-गांव तक पहुंच कर लोगों को जन जागरूक करने का काम किया जाएगा,जिसमें आज ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगवा, करमा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,ककरही, एवं चतरा में भी आयोजित किया गया है ।
सीएमओ ने बताया कि हर साल 11 जुलाई को वैश्विक जनसंख्या वृद्धि से जुड़ी चुनौतियों और अवसरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा 1989 में स्थापित, यह दिवस परिवार नियोजन, लैंगिक समानता, गरीबी, मातृ स्वास्थ्य और सतत विकास जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करता है। अब जब वैश्विक जनसंख्या 8 अरब से अधिक हो गई है, विश्व जनसंख्या दिवस हमें यह सुनिश्चित करने की हमारी सामूहिक ज़िम्मेदारी की याद दिलाता है कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य, शिक्षा और प्रजनन एवं पारिवारिक जीवन के बारे में सूचित निर्णय लेने की स्वतंत्रता प्राप्त हो अश्वनी कुमार ने कहा कि युवाओं को एक निष्पक्ष और आशावान दुनिया में अपने मनचाहे परिवार बनाने के लिए सशक्त बनाना,यह विषय प्रजनन क्षमता पर प्रकाश डालता है यह सुनिश्चित करना कि दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी युवा पीढ़ी के पास अधिकार, साधन और अवसर हों ताकि वे इस बारे में सोच-समझकर निर्णय ले सकें कि उन्हें कब, कितने और कितने बच्चे पैदा करने हैं । इस मौके पर डॉ . आर. जी.यादव ,डॉ. जी. एस. यादव नोडल फैमिली प्लानिंग, डॉ. पी. के. राय,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर. सी. एच.रिपुंजय श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
