नागपुर। रू-ब-रू’ की श्रृंखला में वर्ष के प्रथम दिवस दिनांक 1 जनवरी 2026 को सीएमडी जे. पी. द्विवेदी ने टीम वेकोलि से संवाद किया। वेकोलि मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में श्री द्विवेदी ने कहा कि कोयला उत्पादन में वेकोलि तेजी से कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक वेकोलि ने 40.07 मिलियन टन कोयले का उत्पादन तथा 43.66 मिलियन टन प्रेषण किया है। आगे उन्होंने ओबीआर की स्थिति पर कहा कि वेकोलि ने अब तक 234.03 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबी निष्कासन किया है।

सुरक्षा पर बात करते ही उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 के लिए उमरेड क्षेत्र की गोकुल ओपन कास्ट तथा मकार्धोकड़ा ओपन कास्ट खदान, पाथाखेड़ा क्षेत्र की छत्तरपुर-1 भूमिगत खदान एवं नागपुर क्षेत्र की सावनेर-1 भूमिगत खदान को 5 स्टार रेटिंग अचीवर्स पुरस्कार से नवाजा गया। नवीन तकनीकी के प्रयोग के विषय में उन्होंने कहा कि वेकोलि में वर्तमान में 07 सरफेस माइनर एवं 03 कन्टिन्यूअस माइनर कार्यरत है। वेकोलि के खनन तकनीकी को बल प्रदान करते हुए जल्दी ही 2 और सरफेस माइनर तथा योजनाबद्ध अंतराल में 23 कन्टिन्यूअस माइनर लगाए जाएंगे। उन्होंने आशा जताई कि मुंगोली खदान का फर्स्ट माईल कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट इसी वित्तीय वर्ष ने पूर्ण होगा। उन्होंने आगे Critical Minerals/Rare Earth Minerals के क्षेत्र में किए कार्य, कोल गैसीफिकेशन, माईन क्लोशर, नवीकरणीय ऊर्जा, वृक्षारोपण, पर्यावरणीय एवं वन स्वीकृति, अस्पताल प्रबंधन प्रणाली SWASTH तथा सीएसआर की योजनाओं के विषय में विस्तार से बात की। श्री द्विवेदी ने अपने संबोधन में विश्वास जताया कि वेकोलि हर बार की तरह इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में भी अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेगा। अंत में उन्होंने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर निदेशक (वित्त) बिक्रम घोष, निदेशक तकनीकी (संचालन / परियोजना एवं योजना) आनंदजी प्रसाद, निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे एवं सीवीओ अजय मधुकर म्हेत्रे की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यू-ट्यूब लाइव के माध्यम से इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इस माध्यम से वेकोलि के सभी क्षेत्र तथा बड़ी संख्या में कर्मी गण ‘रू-ब-रू’ कार्यक्रम से जुड़े।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
