सीएमडी बीसीसीएल ने करमाटांड टाउनशिप का किया दौरा

पुनर्वासित परिवारों से किया संवाद। अधिकारियों को सुविधाओं की बेहतरी के लिए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

धनबाद। सीएमडी बीसीसीएल  मनोज कुमार अग्रवाल ने आज करमाटांड टाउनशिप का दौरा कर पुनर्वासित परिवारों से संवाद किया और उनकी आवश्यकताओं, समस्याओं एवं सुझावों का विस्तृत रूप से संज्ञान लिया। सीएमडी श्री अग्रवाल, निदेशक (मानव संसाधन)  मुरली कृष्ण रमैया सहित बीसीसीएल मुख्यालय तथा जेएमपी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ टाउनशिप पहुँचे और संशोधित झरिया मास्टर प्लान के तहत अग्नि-प्रभावित क्षेत्रों से स्थानांतरित परिवारों से मुलाकात कर उनके जीवन-यापन से संबंधित विभिन्न पहलुओं का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने टाउनशिप में बिजली, पेयजल आपूर्ति, सड़क एवं स्वच्छता व्यवस्था, सामुदायिक सुविधाओं एवं रोजगार/आजीविका से जुड़ी स्थानीय आवश्यकताओं पर परिवारों से बातचीत की तथा उनके द्वारा साझा किए गए सुझावों और शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि सभी आवश्यक उपाय त्वरित गति से लागू कर टाउनशिप में उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं की निरंतर निगरानी सुनिश्चित की जाए।

अपने संबोधन में श्री अग्रवाल ने कहा कि झरिया पुनर्वास भारत सरकार की प्राथमिक परियोजनाओं में से एक है और हाल ही में कोयला सचिव  विक्रम देव दत्त तथा कोल इंडिया के अध्यक्ष  सनोज कुमार झा द्वारा किए गए निरीक्षण एवं मार्गदर्शन के अनुरूप बीसीसीएल करमाटांड और बेलगड़िया टाउनशिपों को मॉडल पुनर्वास टाउनशिप के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंनें कहा की करमाटांड टाउनशिप का समुचित विकास हमारी शीर्ष प्राथमिकताओं में है, और पुनर्वासित परिवारों को सड़क, पानी, स्वास्थ्य सहित अन्य सार्वजनिक सुविधाएँ और आजीविका के पर्याप्त अवसर उपलब्ध करवाने के लिए हम सतत प्रयत्नशील है।

सीएमडी  श्री अग्रवाल ने इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि सभी संबंधित अधिकारी पुनर्वासित परिवारों से नियमित रूप से संवाद करें तथा उनकी शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करते हुए सुविधाओं की उपलब्धता और गुणवत्ता पर सतत निगरानी रखें। निरीक्षण कार्यक्रम में महाप्रबंधक (जेएमपी)  राजीव चोपड़ा, महाप्रबंधक (असैनिक)  सुमन कुमार, महाप्रबंधक (विद्युत एवं यांत्रिकी)  आई.पी. सिंह, महाप्रबंधक (एस्टेट)  नन्दलाल अग्रवाल, अपर महाप्रबंधक (लोदना) परवेज़ आलम सहित बीसीसीएल मुख्यालय एवं क्षेत्र के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *