सीएमडी बीसीसीएल ने चासनाला खान दुर्घटना की 50वीं स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद कोयला खनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की

धनबाद। सीएमडी बीसीसीएल,  मनोज कुमार अग्रवाल ने शहीद स्मारक चौक, कोयला नगर में चासनाला खान दुर्घटना की 50वीं स्मृति दिवस के अवसर पर दिवंगत कोयला श्रमिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके सर्वोच्च बलिदान एवं योगदान को नमन किया। इस अवसर पर निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया सहित कोयला भवन मुख्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मी उपस्थित रहे।

NTPC

अपने संबोधन में सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि चासनाला खान दुर्घटना भारतीय खनन इतिहास की सबसे त्रासदीपूर्ण खनन घटना है, जिसमें 375 खनिकों ने अपने कर्तव्यपालन के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया था। उन्होंनें कहा कि चासनाला खान दुर्घटना कि स्मृति में इन वीर सपूतों की श्रद्धांजलि अर्पित करना मात्र एक परंपरा नहीं, बल्कि हमारी सामूहिक कृतज्ञता और दायित्व का प्रतीक है। उन्होंने शहीद खनिकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिवारजनों के त्याग और धैर्य को भी नमन किया। विदित हो कि 27 दिसंबर 1975 को चासनाला कोलियरी की गहराई में जलप्लावन की भीषण दुर्घटना हुई थी, जिसमें प्रथम पाली में कार्यरत 375 खनिकों ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए प्राणों की आहुति दी थी। यह दुर्घटना देश के खनन इतिहास की सबसे भीषण त्रासदी मानी जाती है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मियों ने भी इस अवसर पर वीर कोयला खनिको को अपने श्रद्धांजलि अर्पित की और दो-मिनट का मौन रखा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *