धनबाद । बीसीसीएल, मनोज कुमार अग्रवाल ने आज बाघमारा में आयोजित ‘सांसद खेल महोत्सव’ के समापन समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम में माननीय सांसद श्री ढुलु महतो सहित अन्य गणमान्य अतिथि, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। समापन अवसर पर आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
अपने संबोधन में अग्रवाल ने कहा कि खेल राष्ट्र निर्माण का एक सशक्त माध्यम हैं, जो केवल शारीरिक क्षमता और प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन नहीं, बल्कि अनुशासन, एकता, आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण को विकसित करने का जरिया भी हैं। उन्होंने कहा कि खेल व्यक्ति में टीम भावना, नेतृत्व कौशल और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करते हैं, जो किसी भी समाज और राष्ट्र की प्रगति के लिए आवश्यक है। कार्यक्रम का समापन उत्साह और सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ। आयोजन ने क्षेत्र में खेल और युवा सहभागिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक संदेश दिया तथा सामुदायिक एकता और सहयोग की भावना को और मजबूत किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
