सीएमडी बीसीसीएल मनोज कुमार अग्रवाल ने किया सिजुआ क्षेत्र के सेन्द्रा-बांझोरा-निचितपुर कोलियरी का निरीक्षण

धनबाद। बीसीसीएल सीएमडी  मनोज कुमार अग्रवाल ने आज सिजुआ क्षेत्र स्थित सम्मिलित सेन्द्रा-बांझोरा-निचितपुर कोलियरी का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने खदान क्षेत्र में सुरक्षित खनन प्रथाओं को सुदृढ़ करने एवं संचालन मानकों के अनुपालन को सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया। निरीक्षण के दौरान  अग्रवाल ने संविदा कर्मियों से संवाद किया और उन्हें सभी खनन गतिविधियों के दौरान सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने तथा सदैव सतर्क रहने की सलाह दी।

निरीक्षण के दौरान सीएमडी  मनोज कुमार अग्रवाल ने सभी संविदा कर्मियों से अपील की कि वे ‘कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज’ योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण अवश्य कराएँ, ताकि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में उन्हें निर्धारित सुरक्षा एवं बीमा लाभ समय पर प्राप्त हो सकें। उन्होंने क्षेत्र के महाप्रबंधक को निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक संविदा कर्मी का पंजीकरण संबंधित ठेकेदार के माध्यम से पूर्ण रूप से संपन्न हो। इस संबंध में आवश्यक पुष्टि भी नियमित रूप से ली जाए।

सीएमडी  अग्रवाल ने कार्यस्थल पर अनुशासन, जागरूकता एवं निरंतर सुरक्षा अनुपालन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि सुरक्षा न केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी है, बल्कि सामूहिक उत्तरदायित्व भी है। उन्होंने कर्मियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सुरक्षित कार्यप्रणाली अपनाकर ही हम सतत उत्पादन और दीर्घकालिक प्रगति सुनिश्चित कर सकते हैं। इस दौरान उनके साथ निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया सहित सिजुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक, क्षेत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा संविदा एजेंसियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। उन्होंने खदान परिसर में चल रही गतिविधियों का जायजा लिया और सुरक्षा उपायों के क्रियान्वयन की समीक्षा की। बीसीसीएल सदैव सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। संगठन का लक्ष्य प्रत्येक कर्मचारी और कर्मी वर्ग के लिए सुरक्षित, स्वस्थ और सतर्क कार्य वातावरण सुनिश्चित करना है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *