खनन गतिविधियों एवं उत्पादन तैयारियों की समीक्षा की
धनबाद।सीएमडी बीसीसीएल,मनोज कुमार अग्रवाल ने आज कुसुंडा क्षेत्र अंतर्गत ऐना कोलियरी का दौरा कर वहां संचालित खनन कार्यों की विस्तृत समीक्षा की तथा उत्पादन से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ निदेशक (मानव संसाधन)मुरली कृष्ण रमैया,निदेशक(तकनीकी – संचालन)संजय कुमार सिंह सहित बीसीसीएल मुख्यालय, कुसुंडा क्षेत्रीय कार्यालय एवं परियोजना से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण क्रम में सीएमडी ने खनन कार्यों का अवलोकन करते हुए मशीनरी की समुचित तैनाती एवं उनकी क्षमता के प्रभावी उपयोग पर विशेष जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों तथा संबंधित ठेकेदार को दैनिक बढ़ती उत्पादन आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए मशीनरी क्षमता में वृद्धि करने का निर्देश दिया, ताकि निर्धारित उत्पादन लक्ष्यों की समयबद्ध प्राप्ति सुनिश्चित हो सके।
श्री अग्रवाल ने सुरक्षा एवं परिचालन दक्षता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रभावी पम्पिंग प्रणाली, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने प्रस्तावित खदान विस्तार से संबंधित सभी आवश्यक वैधानिक स्वीकृतियों एवं परमिट्स समय पर प्राप्त करने की आवश्यकता पर बल दिया।
सीएमडी ने कोयला डंप का भी निरीक्षण किया और कहा कि केवल गुणवत्तायुक्त कोयले का ही प्रेषण एवं स्टैकिंग सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने अग्नि जोखिम की रोकथाम के लिए उपयुक्त मोटरेबल सड़कों के विकास, पर्याप्त पाइपलाइन नेटवर्क एवं स्प्रिंकलर व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर भी जोर दिया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने संबंधित कांट्रेक्टर को स्वीकृत परिवहन क्षमता के भीतर ही वाहन संचालन हेतु निर्देश दिया, जिससे कोयले का निर्बाध निष्कासन हो और गुणवत्ता मानकों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके।
निरीक्षण के समापन पर अग्रवाल ने क्षेत्र एवं खनन प्रबंधन की टीमों से बेहतर समन्वय, आपसी सहयोग एवं टीम भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि उच्चतम सुरक्षा मानकों को बनाए रखते हुए गुणवत्तापूर्ण कोयला उत्पादन एवं प्रेषण को अधिकतम करना बीसीसीएल की प्राथमिकता है।
निरीक्षण कार्यक्रम में महाप्रबंधक (योजना एवं परियोजना) नीरज कुमार, महाप्रबंधक (समन्वय) धनराज आखरे, महाप्रबंधक(सीएमसी)अरविंद कुमार झा, महाप्रबंधक(विद्युत् एवं यांत्रिकी)आर.आर कर्ण, महाप्रबंधक (कुसुंडा क्षेत्र) निखिल त्रिवेदी, महाप्रबंधक (उत्खनन)ए.के. सिंह, सहायक महाप्रबंधक (एना कोलियरी)बी. के. झा, कांट्रेक्टर प्रतिनिधि सहित बीसीसीएल मुख्यालय एवं क्षेत्रीय कार्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
