धनबाद। सीएमडी बीसीसीएल, मनोज कुमार अग्रवाल ने आज अमलगमेटेड मुराईडीह-फुलारीटांड़ कोलियरी (एएमपी कोलियरी), बरोरा क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ के.के. सिंह, महाप्रबंधक (बरोरा क्षेत्र), त्रिभुवन चौहान, परियोजना अधिकारी (एएमपी कोलियरी) सहित मुख्यालय एवं क्षेत्रीय कार्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान अग्रवाल ने खदान संचालन के विभिन्न पहलुओं का विस्तृत रूप से अवलोकन किया। उन्होंने खदान क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करते हुए खनन गतिविधियों की प्रगति एवं संचालन प्रणाली की समीक्षा की।
सीएमडी ने इस दौरान क्षेत्रीय प्रबंधन को निर्देश देते हुए कहा कि कोलियरी संचालन में सुरक्षा, गुणवत्ता और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से कोयले की गुणवत्ता को बनाए रखने और उत्पादन लक्ष्यों की पूर्ति के साथ पर्यावरणीय संतुलन को भी ध्यान में रखने की बात कही।
श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर परियोजना प्रभावित परिवारों (PAPs) से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं एवं सुझावों को सुना। उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधन को निर्देश दिया कि परियोजना प्रभावित परिवारों को सभी वैधानिक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ, ताकि विकास कार्यों का लाभ उन्हें सीधे प्राप्त हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सामुदायिक विकास, पर्यावरण संरक्षण और श्रमिक कल्याण के क्षेत्रों में निरंतर सुधार के लिए प्रयासरत रहें। निरीक्षण के दौरान सीएमडी ने खदान के विभिन्न विभागों के कार्यों की सराहना की और टीम भावना के साथ कार्य करने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल अपने सभी परिचालन क्षेत्रों में ‘सुरक्षित, स्वच्छ एवं सतत खनन’ की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
