धनबाद। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 129वीं जयंती (पराक्रम दिवस) के अवसर पर आज सीएमडी बीसीसीएल, श्री मनोज कुमार अग्रवाल ने सुभाष चन्द्र बोस चौक और कम्युनिटी हॉल, कोयला नगर में स्थित उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (तकनीकी) संजय कुमार सिंह, सीवीओ अमन राज, ओएसडी (वित्त) राजेश कुमार सहित कोयल भवन मुख्यालय के सभी महाप्रबंधकगण, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी-कर्मी तथा श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किये।

अपने संबोधन में सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती हमें राष्ट्र के प्रति उनके अतुलनीय योगदान का स्मरण कराता है। अमर शहीद नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व समर्पित किया। पराक्रम दिवस हमें यह संकल्प दोहराने का अवसर प्रदान करता है कि हम सभी को अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहकर देश के विकास और प्रगति में योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं श्रमिक प्रतिनिधियों ने नेताजी के आदर्शों को अपनाने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
