एनसीएल पर्यावरण अनुकूल पद्धतियों के साथ सतत खनन के लिए प्रतिबद्ध – सीएमडी बी. साईराम

एनसीएल की 40 वीं वार्षिक आम बैठक सिंगरौली स्थित मुख्यालय में हुई सम्पन्न

भौतिक व वित्तीय मानकों पर वित्त वर्ष 2024–25 में कंपनी ने किया शानदार प्रदर्शन , वित्त वर्ष 24-25 में नई सीएसआर पहलों से सिंगरौली परिक्षेत्र के समेकित विकास को मिला नया बल

सोनभद्र, सिंगरौली।  गुरुवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की 40वीं वार्षिक आम बैठक सिंगरौली स्थित मुख्यालय में सम्पन्न हुई। इस दौरान बैठक में एनसीएल की होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष पी. एम. प्रसाद, एनसीएल सीएमडी बी. साईराम, निदेशक (मानव संसाधन) कोल इंडिया,  विनय रंजन, एनसीएल के निदेशक (मानव संसाधन),  मनीष कुमार, निदेशक (वित्त)  रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीक)  सुनील प्रसाद सिंह, कंपनी सचिव (कोल इंडिया)  बी. पी. दूबे, कंपनी सचिव (एनसीएल)  सुशांत पांडा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष पी. एम. प्रसाद ने एनसीएल की कार्य संस्कृति को अनुकरणीय बताते हुए  इसे कोल इंडिया की उत्कृष्ट कंपनी बताया व वित्त वर्ष में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।  इसके साथ ही उन्होंने सभी कर्मियों से राष्ट्र की ऊर्जा आत्मनिर्भरता के आलोक में सुरक्षित संचालन के साथ निरंतर योगदान देने का आह्वान किया।
बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी की गतिविधियों व प्रदर्शन का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। एनसीएल ने वित्तीय वर्ष  2024-25 में  कोयला उत्पादन, प्रेषण, अधिभार हटाव जैसे भौतिक पैमानों के साथ वित्तीय मानकों पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर एनसीएल सीएमडी बी. साईराम ने कंपनी की इस वर्ष की सफलताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एनसीएल ने वित्त वर्ष 2024-25 में 139 मिलियन टन कोयला उत्पादन, 137.70 मिलियन टन कोयला प्रेषण कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
वर्ष 2024-25  में एनसीएल ने देश की ऊर्जा आकांक्षाओं के अनुरूप अपने कुल प्रेषण का लगभग 86 % (118.51 मिलियन टन) कोयला बिजली क्षेत्र को प्रेषित किया है।

शेयरहोल्डर्स को संबोधित अपने संदेश में एनसीएल, सीएमडी साईराम ने कहा कि एनसीएल पर्यावरण अनुकूल पद्धतियों के साथ सतत खनन के लिए प्रतिबद्ध है और वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 84% से अधिक कोयला हरित माध्यमों से  प्रेषित किया है।
इतना ही नहीं कंपनी ने वित्तीय मानकों पर भी अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है जिसके तहत कंपनी का सकल टर्नओवर वित्त वर्ष 2024-25 में 35,138.09 करोड़  रुपये  रहा है। साथ ही कंपनी का कर पूर्व लाभ 12,803.13 करोड़ रुपये व कर उपरांत लाभ 9,583.29 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने वर्ष 2024–25  में शेयरहोल्डर्स  को 4,038.02 करोड़ रुपये का लाभांश भी दिया है। एनसीएल ने एमओयू लक्ष्य 2170.00 करोड़ रुपये के मुकाबले 3,289.56 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय किया है ।
सीएमडी, एनसीएल ने शेयरहोल्डर्स के नाम अपने संदेश में बताया कि कंपनी ने विगत वर्ष निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत स्थानीय समाज के उत्थान पर लक्ष्य से अधिक 192.19 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। साथ ही विभिन्न नई सीएसआर पहल जैसे चरक, नन्हा सा दिल-एनसीएल, मेडिकल मोबाइल यूनिट के माध्यम से सिंगरौली परिक्षेत्र में स्वास्थ्य सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कंपनी ने श्रमिक सहभागिता व सौहार्दपूर्ण औद्योगिक संबंध के भी नए पैमाने गढ़े हैं व आगे भी कर्मियों की चहुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है ।
एनसीएल को वित्त वर्ष 2025-26 में 140 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं 141 मिलियन टन प्रेषण के साथ 500  मिलियन क्यूबिक मीटर ओवरबर्डेन रिमुवल का लक्ष्य दिया गया है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *