विधायक खेल महाकुंभ में दृष्टिहीन दिव्यांगों का क्रिकेट मैच, समापन में आ सकते हैं सीएम योगी

सोनभद्र। जनपद में आयोजित विधायक खेल महाकुंभ के तहत शत-प्रतिशत दृष्टिहीन दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए विशेष क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दिव्यांग खिलाड़ियों ने जज्बा, संघर्ष और खेल भावना का बेहतरीन प्रदर्शन किया। सदर विधायक भूपेश चौबे की पहल पर आयोजित इस खेल महाकुंभ में दिव्यांगों को खेल का बड़ा मंच मिला है।एक माह तक चलने वाले विधायक खेल महाकुंभ में दृष्टिहीन दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया, जिसमें 8-8 ओवर के मैच आयोजित हुए। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को B1, B2 और B3 श्रेणियों में विभाजित किया गया।

NTPC

B1 श्रेणी में पूरी तरह दृष्टिहीन खिलाड़ी शामिल रहे, जिनके प्रत्येक रन को दोगुना माना गया। साथ ही पहले विकेट के बाद B1 बल्लेबाज का आना अनिवार्य रखा गया, जिससे मुकाबले और रोमांचक हो गए।इस टूर्नामेंट में रामभद्राचार्य विश्वविद्यालय चित्रकूट, बीएचयू सहित विभिन्न प्रदेशों से आए दृष्टिहीन दिव्यांग खिलाड़ियों ने भाग लिया। राबर्ट्सगंज ब्लॉक स्थित हाइडिल मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता ने दिव्यांग खिलाड़ियों के आत्मविश्वास और प्रतिभा को मजबूती दी।सदर विधायक भूपेश चौबे ने बताया कि विधायक खेल महाकुंभ की शुरुआत 25 दिसंबर से हुई है, जो जनपद के सभी ब्लॉकों में आयोजित किया जा रहा है। इसमें आधुनिक खेलों के साथ-साथ विलुप्त होती पारंपरिक खेल प्रतियोगिताओं को भी शामिल किया गया है, ताकि नई पीढ़ी खेलों की विरासत से जुड़ सके। उन्होंने बताया कि खेल महाकुंभ का समापन 25 जनवरी को प्रस्तावित है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया गया है। उनके आगमन के संकेत भी मिले हैं। पिछले वर्ष भी मुख्यमंत्री खेल महाकुंभ के समापन अवसर पर सोनभद्र आए थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *