रामागुंडम । सोमवार को विंटर GEM प्रोग्राम का समापन काकतिया ऑडिटोरियम, एनटीपीसी PTS में एक समापन समारोह का आयोजन हुआ, जो जेम छात्रों के लिए विंटर ट्रेनिंग पहल के पूरा होने का प्रतीक था। कार्यक्रम की शुरुआत औपचारिक दीप प्रज्ज्वलन और एनटीपीसी गीत के गायन के साथ हुई।


चंदन कुमार सामंत, कार्यकारी निदेशक (R&T), ने श्रीमती राखी सामंत, अध्यक्ष, DMS के साथ इस अवसर की शोभा बढ़ाई। बिजोय कुमार सिकदर, HR प्रमुख, ने सभा को संबोधित किया और छात्रों में आत्मविश्वास, अनुशासन और सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने में ऐसी पहलों के महत्व पर प्रकाश डाला।

जेम छात्रों ने कार्यक्रम के दौरान अपनी सीख और रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरी करने की मान्यता में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
ED(R&T) ने जेम 2025 के इस समापन पर अपने विचार भी साझा किए। कार्यक्रम का समापन प्रवीण कुमार चौधरी, डीजीएम (HR) द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिसके बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। विंटर जेम प्रोग्राम समुदाय विकास और युवा सशक्तिकरण के प्रति एनटीपीसी की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
