जलवायु परिवर्तन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और भ्रामक जानकारी हमारी जिंदगी को प्रभावित कर रहे हैं – रवि वेंकटेशन

एनसीएल में पूर्व माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के चेयरमैन रवि वेंकटेशन ने दिया प्रेरणादायक व्याख्यान

सोनभद्र, सिंगरौली।  शनिवार को एनसीएल मुख्यालय में कोल इंडिया गोल्डन जुबली लेक्चर सीरीज के तहत विशेष व्याख्यान सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के पूर्व चेयरमैन रवि वेंकटेशन ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की और एनसीएल परिवार को आज के बदलते दौर में प्रेरणादायक व्याख्यान दिया ।
अपने संबोधन में श्री वेंकटेशन ने कहा कि आज दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है। जलवायु परिवर्तन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और भ्रामक जानकारी जैसे मुद्दे हमारी जिंदगी को प्रभावित कर रहे हैं। ऐसे समय में हमें नया सोचने और अपनी जिम्मेदारी खुद उठाने की ज़रूरत है व आज की दुनिया में बदलाव के साथ कदम मिलाना जरूरी है।
उन्होंने ‘ग्रोथ माइंडसेट’ और आत्मनिर्भर बनने पर ज़ोर दिया। उनके मुताबिक, आज उद्यमिता (एंटरप्रेन्योरशिप) सिर्फ बिजनेस तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक कौशल के रूप में जिंदगी में आगे बढ़ने का जरिया भी है।

श्री वेंकटेशन ने जीवन में ‘पोर्टफोलियो लाइफ’ अपनाने की बात कही , यानी ऐसा जीवन जिसमें काम के साथ-साथ सीखना, नए अनुभव लेना और एक उद्देश्य शामिल हो। उन्होंने कहा कि आज के दौर में 50 से 75 साल की उम्र एक अच्छा और सार्थक समय हो सकता है जिसे उन्होने लाइफ का ‘थर्ड चैप्टर’ कहा। सत्र के अंत में उन्होंने एआई, टेक्नोलॉजी और सामाजिक परिवेश से जुड़े विभिन्न विषयों पर श्रोताओं के सवालों के जवाब दिए।
कार्यक्रम की शुरुआत में एनसीएल के सीएमडी बी. साईराम ने कोल इंडिया की 50 साल की गौरवशाली यात्रा व कोल इंडिया की देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में अहम भूमिका पर प्रकाश डाला।  साथ ही कोल इंडिया की देश के विकास  में योगदान को भी रेखांकित किया। एनसीएल के निदेशक (मानव संसाधन)  मनीष कुमार ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन दिया । कार्यक्रम में एनसीएल के निदेशकगण, जिला प्रशासन से अधिकारीगण, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, एनसीएल सहित कोल इंडिया की विभिन्न अनुषंगी कंपनियों से बड़ी संख्या में कर्मी उपस्थित रहे ।गौरतलब है कि कोल इंडिया लिमिटेड अपने स्वर्ण जयंती स्थापना वर्ष के तहत सभी अनुषंगी कंपनियों में गोल्डन जुबली लेक्चर सीरीज का आयोजन कर रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *