नगर पालिका परिषद में विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया

सोनभद्र। सृष्टि के आदि शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती एवं आधुनिक भारत के शिल्पकार यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर नगर पालिका परिषद सोनभद्र सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद सोनभद्र की अध्यक्ष श्रीमती रूबी प्रसाद ने की।

इस अवसर पर अध्यक्ष  ने सभाकक्ष में उपस्थित नगर पालिका परिषद सोनभद्र के सफाई कार्मिकों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि सफाई व्यवस्था में कार्यरत सभी सफाई कर्मी नगर के असली शिल्पकार हैं, जिनके प्रयासों से प्रधानमंत्री  के ‘‘स्वच्छ भारत मिशन’’ की परिकल्पना साकार हो रही है।

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर उपस्थित सभी लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु जीवन की कामना की तथा उनके नेतृत्व में सशक्त और सफल भारत के निर्माण की आशा जताई। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद सोनभद्र के सदस्यगण अनवर अली, मनोज कुमार चौबे, राकेश भारती, विनोद सोनी, अवर अभियन्ता राजकुमार राव, संत कुमार सोनी, विमलेश लाल, रामबिलास गुप्ता, अजीत कुमार सिंह, आकाश रावत सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन कम्प्यूटर आपरेटर  सैयद तौसीफ अहमद ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *