बोकारो।बीसीसीएल के पुटकी बलिहारी क्षेत्र में आज दिनांक 23 सितम्बर 2025 को ‘स्वच्छता ही सेवा-2025’ और विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत एक विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी अधिकारी, कर्मचारी, यूनियन प्रतिनिधि, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के तहत पुटकी स्थित चिन्हित (CTU) +2 उच्च विद्यालय परिसर में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। विद्यालय परिसर और आस-पास के क्षेत्रों को साफ-सुथरा बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों ने श्रमदान किया। इस सामूहिक प्रयास से न केवल विद्यालय का वातावरण स्वच्छ और आकर्षक बना, बल्कि छात्र-छात्राओं को भी स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि स्वच्छता एक सतत प्रक्रिया है और इसे दैनिक जीवन की आदत के रूप में अपनाना आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों, यूनियन प्रतिनिधियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयास समाज में स्वच्छता के प्रति सकारात्मक संदेश देते हैं।
उल्लेखनीय है कि 15 सितम्बर से प्रारंभ हुआ ‘स्वच्छता ही सेवा-2025’ अभियान 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही, केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के आलोक में विशेष अभियान 2025 (स्पेशल कैंपेन 5.0) के तहत देश-भर के सभी सरकारी संस्थानों (सभी मंत्रालयों/विभागों के कार्यालयों सहित उनके अधीनस्थ/संलग्न कार्यालय, सार्वजनिक उपक्रम एवं स्वायत्त संगठन) में विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। बीसीसीएल मुख्यालय एवं सभी क्षेत्रों में भी इस अभियान के ‘तैयारी चरण’ (प्रिपेरेटरी फेज) के तहत स्वच्छता और कार्यालय प्रबंधन से संबंधित गतिविधियों को सक्रिय रूप से लागू किया जा रहा है।
‘विशेष अभियान 5.0’ दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है। पहला चरण 15 सितम्बर से 30 सितम्बर तक तैयारी चरण (प्रिपेरेटरी फेज) है, जबकि दूसरा चरण 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक क्रियान्वयन चरण (इम्प्लीमेंटेशन फेज) के रूप में संपन्न होगा। विशेष अभियान 2025 का मुख्य उद्देश्य सभी कार्यालयों में स्वच्छता के पूर्ण संतृप्तिकरण को सुनिश्चित करना है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
