कतरास क्षेत्र में ‘स्वच्छता ही सेवा-2025’ अभियान के तहत सफाई कार्यक्रम का आयोजन

धनबाद। बीसीसीएल के कतरास क्षेत्र में आज ‘स्वच्छता ही सेवा-2025’ अभियान के अंतर्गत एक विशेष सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व क्षेत्र के महाप्रबंधक राजकुमार ने किया। उनके साथ परियोजना पदाधिकारी श्री मो. इलियास अंसारी, क्षेत्रीय प्रबंधक (मा.स.)  अशोक कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक (पर्यावरण)  रितेश रंजन, प्रबंधक श्री प्रेम कुमार शर्मा, कार्मिक प्रबंधक विवेक खोडियार (AKWMC), नीतीश कुमार (AKWMC),  आलोक कुमार (ASGKCC) तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंतर्गत कतरास क्षेत्र स्थित शहीद स्मारक स्थल, गाजलीटांड़ के आसपास व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान लगभग 1500 वर्गफुट क्षेत्रफल में साफ-सफाई की गई और क्षेत्र को कचरे व गंदगी से मुक्त किया गया। इस पहल का उद्देश्य न केवल कार्यस्थल व सार्वजनिक स्थल को स्वच्छ बनाना था, बल्कि स्थानीय समुदाय को भी स्वच्छता के महत्व के प्रति प्रेरित करना रहा।

महाप्रबंधक राजकुमार ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह समाज और कार्यस्थल को बेहतर बनाने की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और सभी से स्वच्छता को अपनी आदत में शामिल करने का आह्वान किया।

उल्लेखनीय है कि 15 सितम्बर से शुरू हुआ ‘स्वच्छता ही सेवा-2025’ अभियान 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। अभियान के तहत बीसीसीएल मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों में प्रतिदिन विविध स्वच्छता और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। आगामी दिनों में भी इसी प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य न केवल कार्यस्थल को स्वच्छ रखना है, बल्कि समाज में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *