वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में स्वच्छता ही सेवा एवं विशेष अभियान 5.0 का उत्साहपूर्वक शुभारंभ

नागपुर। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) ने आज अपने मुख्यालय, नागपुर में दो राष्ट्रीय पहलों — “स्वच्छता ही सेवा (SHS) 2025” एवं “विशेष अभियान 5.0” का उत्साहपूर्वक शुभारंभ किया। इस अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य सतर्कता अधिकारी  अजय मेहत्रे के स्वागत के साथ हुआ। उन्होंने सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई तथा डब्ल्यू.सी.एल की स्वच्छता, पारदर्शिता एवं सेवा भाव के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने अपने संबोधन में सभी हितधारकों से सतत विकास एवं सुशासन की दिशा में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक रंग भरते हुए टीम ‘मिरकि’ ने ‘ई-वेस्ट प्रबंधन, रीसाइक्लिंग एवं सामुदायिक उत्तरदायित्वएक’ के विषय पर प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुति ने इलेक्ट्रॉनिक कचरा अलग करने तथा उसके समुचित निपटान की आवश्यकता का संदेश दिया। नुक्कड़ नाटक को उपस्थित जनसमूह ने भरपूर सराहा।

कर्मचारियों की सहभागिता बढ़ाने हेतु डब्ल्यू.सी.एल मुख्यालय परिसर में एक आकर्षक स्वच्छता सेल्फी प्वाइंट का भी शुभारंभ किया गया। कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक इस पर अपनी तस्वीरें खिंचवाकर कार्यस्थल, कॉलोनियों एवं समुदायों में स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

स्वच्छता ही सेवा 2025 (17 सितम्बर – 2 अक्टूबर) के अंतर्गत “स्वच्छोत्सव – स्वच्छता एवं सामुदायिक सहभागिता का उत्सव” थीम पर कार्यालयों, टाउनशिप एवं सार्वजनिक स्थलों में स्वच्छता अभियान एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

विशेष अभियान 5.0 (15 सितम्बर – 31 अक्टूबर) के अंतर्गत कार्यालय की स्वच्छता, पुराने अभिलेखों का निस्तारण, कार्यकुशलता बढ़ाना, जन-शिकायत निवारण एवं नागरिक केंद्रित सेवाओं को सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया जाएगा।

इन अभियानों का उद्देश्य व्यवहारिक परिवर्तन तथा प्रणाली में सुधारों को एक साथ जोड़ते हुए स्वच्छता, दक्षता एवं जवाबदेही को दैनिक कार्यसंस्कृति का अंग बनाना होगा। इस अवसर पर अपने संबोधन में अजय मेहत्रे ने कहा कि ये अभियान डब्ल्यू.सी.एल की स्वच्छ भारत एवं सुशासन के प्रति प्रतिबद्धता को प्रतिबिंबित करते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वच्छता एवं जिम्मेदार अपशिष्ट प्रबंधन एक बार का प्रयास न होकर निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, जिसमें सभी की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। इन पहलों के माध्यम से डब्ल्यू.सी.एल ने एक बार फिर यह दर्शाया है कि वह एक स्वच्छ, हरित एवं दक्ष भविष्य के निर्माण में सार्थक योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *