सोनभद्र, सिंगरौली। स्वच्छोत्सव के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा बैढ़न स्थित चुन कुमारी स्टेडियम में उत्साहपूर्ण स्वच्छता मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन में 200 से अधिक धावकों ने भाग लिया और स्वच्छता एवं सामूहिक जिम्मेदारी का संदेश दिया।

कार्यक्रम के उपरांत सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई, जिससे स्वच्छ और हरित भविष्य के प्रति संकल्प को और सुदृढ़ किया गया। इस अवसर पर विधायक (सिंगरौली) रामनिवास शाह तथा सीएसपी एवं जिला खेल अधिकारी (सिंगरौली) पी.एस. परस्ते मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने एनटीपीसी द्वारा सामुदायिक स्तर पर स्वच्छता को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की। एनटीपीसी विंध्याचल की ओर से प्रणव वर्मा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) तथा माहताब आलम, उप महाप्रबंधक (सीएसआर/आरएंडआर) कार्यक्रम में मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
