दर्लीपाली। एनटीपीसी दर्लीपाली ने स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत 16 मई 2025 को प्लांट और प्रशासनिक भवन में शपथ ग्रहण समारोह के साथ की। जहाँ कर्मचारियों,सहायक कर्मचारियों और श्रमिकों ने स्वच्छता और सफाई के प्रति प्रतिबद्धता जताई। इस दौरान सभी ने उत्साहपूर्वक शपथ लेकर स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने की प्रतिबद्धता जताई।
स्वच्छता पखवाड़ा शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राम भजन मलिक, कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी दर्लिपाली) ने प्रशासनिक भवन में सभी विभागाध्यक्षों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके अलावा हरे राम सिंह, जीएम (ओएण्डएम) ने सर्विस बिल्डिंग और प्लांट कैंटीन में तथा सीएमओ ने निरामय अस्पताल में स्वच्छता की शपथ दिलाई।
एनटीपीसी दर्लिपाली में स्वच्छता पखवाड़ा 16 मई से 31 मई 2025 तक बड़े उत्साह और सक्रियता के साथ मनाया जाएगा। इस पखवाड़े के दौरान शुभ्रज्योति नगर टाउनशिप परिसर, प्लांट क्षेत्र एवं आस पास के क्षेत्र जैसे दर्लिपाली गांव, बस स्टैंड, मार्केट एरिया में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा। स्वच्छता पखवाड़ा में कर्मचारियों, टाउनशिप की महिलाओं एवं स्कूल के छात्रों के लिए विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला रखी गई है, जिनमें कला प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन, सुलेख, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट जैसे कई रचनात्मक आयोजन शामिल होंगे। इन गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सभी को इस अभियान से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
स्वच्छता पखवाड़ा 2025 का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा एक स्वच्छ कार्यस्थल और समाज की स्थापना में योगदान देना है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।