खरगोन।एनटीपीसी खरगोन में स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत स्वच्छता शपथ के साथ की गई, जिससे स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता को दोहराया गया। इस वर्ष की थीम “स्वच्छता हर किसी व्यवसाय है” सभी हितधारकों की सामूहिक भागीदारी को रेखांकित करती है।
शपथ का संचालन शुभाशीष बोस द्वारा किया गया। उन्होंने सभी को स्वच्छता के महत्व और स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण बनाए रखने में सभी की भूमिका के बारे में जागरूक किया।
वी. मोहन, महाप्रबंधक (संचालन एवं अनुरक्षण) ने भी सभा को संबोधित किया और कर्मचारियों से दैनिक जीवन में स्वच्छता को अपनाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी, विभाग प्रमुख, एवं यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने स्वच्छता के प्रति अपने विचार साझा किए और कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहयोग का आश्वासन दिया।
पखवाड़े के दौरान स्वच्छता अभियान,जागरूकता सत्र,और सामुदायिक भागीदारी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिनका उद्देश्य स्वच्छता और जिम्मेदारी की संस्कृति को बढ़ावा देना है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
