आसनसोल।आई.एस.पी. के बर्नपुर गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने 17 मार्च को स्वच्छता शपथ ली और विद्यालय परिसर में एक मानव श्रृंखला बनाकर सतत स्वच्छता की आवश्यकता को उजागर किया।
इससे पहले, सेल-इस्को स्टील प्लांट ने 16 मार्च, रविवार से स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता पखवाड़ा 4 की शुरुआत की थी ।
17 मार्च को, कार्यपालक निदेशक (कार्य) दिप्तेंदु घोष के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।
आने वाले दिनों में इस्को स्टील प्लांट में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए कई सकारात्मक पहल किए जाएंगे, जो प्लांट एवं टाउनशिप दोनों में स्वच्छता को प्रोत्साहित करेंगे।
कर्मचारियों के लिए आयोजित कार्यक्रमों में वॉकथॉन, रैलियां, प्लॉगिंग, कार्यशालाएं, स्वच्छता कर्मियों का सम्मान एवं वृक्षारोपण अभियान शामिल होंगे।
स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए स्कूल के बच्चो के लिए स्लोगन लेखन प्रतियोगिता , कविता पाठ, विडियो रील बनाना एवं नुक्कड़ नाटक भी आयोजित की जाएंगी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।