बुलंदशहर।खुर्जा परियोजना में 16मई 2025 से 31 मई 2025 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इसके तहत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिनांक 16.05.2025 को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। स्वच्छता को लेकर जागरूकता फ़ैलाने हेतु समस्त परियोजना, कार्यालय एवं आस-पास के गाँवों में बैनर, पोस्टर आदि लगवाए गए।
20 मई 2025 को शंकर देव आदर्श इंटर कॉलेज, जावल में “स्वच्छता के महत्व” विषय पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना तथा उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना था।
प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने रंगों के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को अत्यंत प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। उनके चित्रों में स्वच्छ पर्यावरण, साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन जैसे विषय प्रमुख रूप से देखने को मिले।
प्रतियोगिता के समापन पर विजयी प्रतिभागियों को टीएचडीसी प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी छात्रों को स्वच्छता अपनाने एवं समाज को प्रेरित करने का संदेश दिया।विद्यालय परिवार द्वारा इस सफल आयोजन के लिए टीएचडीसी प्रबंधन को हार्दिक बधाई दी गई।
27 मई 2025 को ग्राम रूकनपुर नगला में एक विशेष डोर-टू-डोर अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य प्लास्टिक अपशिष्ट एवं अन्य कचरे का संग्रहण करना था। इस स्वच्छता अभियान में गाँव के समस्त नागरिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने घरों से प्लास्टिक वेस्ट एवं कचरा एकत्रित कर टीम को सौंपा।
अभियान के दौरान ग्रामीणों को प्लास्टिक बैग के दुष्प्रभावों के विषय में जागरूक किया गया तथा उन्हें जूट बैग जैसे पर्यावरण अनुकूल विकल्पों के प्रयोग के लिए प्रेरित किया गया। सभी ग्रामीणों से निवेदन किया गया कि वे भविष्य में प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग बंद करें और इसके स्थान पर जूट या कपड़े के थैलों का प्रयोग करें।
कार्यक्रम के अंत में प्रत्येक परिवार को जूट बैग निःशुल्क वितरित किया गया। इस पहल का ग्रामीणों ने खुले दिल से स्वागत किया और प्लास्टिक मुक्त गाँव की दिशा में सहयोग का आश्वासन दिया।
इसी क्रम में 31मई 2025 को परियोजना परिसर में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु स्वच्छता ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें सबने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया |
कुमार शरद, कार्यपालक निदेशक (परियोजना) ने स्वच्छता पखवाड़ा को एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण पहल बताया एवं इसके सफल आयोजन के लिए सीएसआर विभाग को धन्यवाद दिया

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
