एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा में स्वच्छता पखवाड़ा उत्साहपूर्वक भागीदारी और विविध गतिविधियों के साथ संपन्न

चतरा।एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (एनकेएसटीपीपी) ने स्वच्छ भारत मिशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूती प्रदान करते हुए स्वच्छता पखवाड़ा 2025 का आयोजन सफलतापूर्वक किया। इस पखवाड़े के दौरान कर्मचारियों, उनके परिवारों और स्थानीय समुदाय के साथ मिलकर कई प्रभावी गतिविधियों का आयोजन किया गया।

इस अभियान की शुरुआत प्रशासनिक भवन में आयोजित स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोह से हुई, जिसका नेतृत्व परियोजना प्रमुख  एस.के. सुवार ने किया। महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारियों ने स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए शपथ ली। परिसर में स्थापित सेल्फी प्वाइंट्स के माध्यम से सभी को इस अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया गया और स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया गया।

परियोजना ने सामाजिक सहभागिता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के तहत तंडवा स्थित चूंदरी धाम मंदिर परिसर में श्रमदान अभियान का आयोजन किया। इस अवसर पर एनटीपीसी के कर्मचारियों, स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने मंदिर परिसर की साफ-सफाई में योगदान देकर सामुदायिक जिम्मेदारी को प्रोत्साहित किया। यह पहल जनभागीदारी की भावना का प्रतीक रही और सार्वजनिक स्थलों के महत्व को रेखांकित किया।

इसके अतिरिक्त, स्वच्छता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के प्रति भावी पीढ़ी में जागरूकता लाने के उद्देश्य से बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वसुंधरा लेडीज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती दीपाली आचार्य ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। वहीं, सफाईकर्मियों के लिए जागरूकता सत्र आयोजित कर स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं सफाई की अच्छी प्रथाओं के महत्व पर चर्चा की गई, जिसमें डॉक्टर कौशलेंद्र कुमार और डॉक्टर लक्ष्मी कुमारी ने विशेष योगदान दिया। इस अवसर पर एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी अपनी सहभागिता निभाई।

कचरे से कंचन बनाने की अवधारणा को प्रोत्साहित करते हुए ‘वेस्ट टू वेल्थ’ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने बेकार वस्तुओं को उपयोगी उत्पादों में बदलकर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। कर्मचारियों के बीच स्वच्छता के प्रति उत्साह जगाने के लिए वॉकाथॉन का आयोजन किया गया, जिसमें स्वच्छता, कचरा प्रबंधन और व्यक्तिगत जिम्मेदारी पर बल दिया गया। परियोजना प्रभावित गांवों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जनजागरूकता लाई गई।

परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में 50 बड़े डस्टबिन वितरित कर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को प्रोत्साहन दिया गया और सफाई के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ किया गया। हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से कर्मचारियों ने स्वच्छता के लिए अपनी व्यक्तिगत प्रतिबद्धता व्यक्त की, जिससे सामूहिक प्रयासों को भी बल मिला।

स्वच्छता के प्रति रचनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने के लिए कर्मचारियों और उनके परिवारों के बीच स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। चयनित स्लोगन को टाउनशिप और कार्यस्थल में प्रदर्शित कर स्वच्छता का संदेश और अधिक सशक्त किया गया। परियोजना प्रभावित गांवों में 2000 जूट बैग वितरित कर पर्यावरण के अनुकूल विकल्प को अपनाने और प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। इससे ग्रामीणों को अपनी दिनचर्या में पुन: उपयोग के प्रति प्रोत्साहित किया गया और स्वच्छता व अपशिष्ट प्रबंधन के महत्व पर जागरूकता भी फैलाई गई।

इन सभी विविध और प्रभावी गतिविधियों के माध्यम से एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा ने न केवल सामुदायिक विकास और पर्यावरणीय उत्तरदायित्व के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता को दोहराया, बल्कि स्वच्छ भारत मिशन के आदर्शों को भी साकार किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *