एनएमएल पकरी बरवाडीह में स्वच्छता पखवाड़ा 2025 की उत्साहपूर्ण शुरुआत

हजारीबाग।पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना में स्वच्छता पखवाड़ा 2025 की शुरुआत 16 मई को पूरे उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ हुई। यह पखवाड़ा 16 मई से 31 मई 2025 तक मनाया जाएगा। इसका औपचारिक उद्घाटन सिकरी साइट कार्यालय के प्रशासनिक भवन में किया गया।

इस अवसर पर परियोजना प्रमुख  सुब्रत कुमार दास और महाप्रबंधक (इन्फ्रा)एस. के. दुबे ने उपस्थित सभी कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कर्मचारियों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया और जीवन के हर क्षेत्र में स्वच्छता को अपनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

पखवाड़े के दौरान विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जिनमें सफाई अभियान, जागरूकता कार्यक्रम, कर्मचारियों व समुदाय की सहभागिता वाली पहलें और सस्टेनेबल वेस्ट मैनेजमेंट पर कार्यशालाएं शामिल हैं।

स्वच्छता पखवाड़ा, भारत सरकार की स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य स्वच्छता को सरकारी और सार्वजनिक संस्थानों के कामकाज का अभिन्न हिस्सा बनाना है। यह अभियान कर्मचारियों और समुदाय में नागरिक जिम्मेदारी और स्वामित्व की भावना विकसित करने का माध्यम भी बनता है।

एनएमएल पकरी बरवाडीह, जिम्मेदार खनन को सतत विकास से जोड़ते हुए कार्य करता है। इस प्रकार की पहलें कार्यस्थल और जीवन दोनों में स्वच्छता के महत्व की स्मरण कराती हैं और एक स्वच्छ व स्वस्थ भारत की दिशा में ठोस कदम हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *