कोयला नगर अस्पताल में डॉ. पूनम दुबे के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया

हर घर तिरंगा अभियान के दूसरे दिन बीसीसीएल में स्वच्छता, देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन ,Say No to Plastic’ थीम पर आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता में बच्चो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया

धनबाद। भारत सरकार और कोयला मंत्रालय के मार्गदर्शन में चल रहे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत आज बीसीसीएल द्वारा कई महत्वपूर्ण गतिविधियाँ संचालित की गयी। स्वच्छता, देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

सर्वप्रथम कोयला नगर अस्पताल में डॉ. पूनम दुबे (मुख्य चिकित्सा सेवाएं) के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें डॉ. सस्वती पंडित, डॉ. झूलन मुखर्जी, डॉ. रेनू, डॉ. रजनीबाला, डॉ. गोपाल और डॉ. एस.बी.पी. सिंह सहित अस्पताल के अन्य चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और कर्मचारियों ने स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान अधिकारियों ने 15 अगस्त को हर घर तिरंगा फहराने की अपील के साथ प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने का आह्वान किया और परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने के महत्व को बताया।

सेंट्रल हॉस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों, चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मियों ने मिलकर राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया और नागरिकों से स्वतंत्रता दिवस पर अपने घरों, प्रतिष्ठानों और कार्यस्थलों पर तिरंगा फहराने की अपील की। इस अवसर पर प्लास्टिक के उपयोग को रोकने हेतु ‘Say No to Plastic’ के संदेश के साथ अस्पताल परिसर में अधिकारियों एवं कर्मियों ने सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया। अवसर पर डॉ. वंदना ठाकुर (मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी), डॉ. एन.के. पांडेय (विभागाध्यक्ष – मेडिसिन), डॉ. रश्मि रैना (विभागाध्यक्ष – नेत्र विज्ञान), डॉ. मुकेश (विभागाध्यक्ष –-अस्थि रोग), डॉ. रणविजय प्रताप (विभागाध्यक्ष – पैथोलॉजी), श्री अंशुल (वरिष्ठ विशेषज्ञ), श्रीमती ई. रेणु कुजूर (वरिष्ठ प्रबंधक – मानव संसाधन), श्री विनीत सिन्हा (प्रबंधक – मानव संसाधन) सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहें।

डीएवी पब्लिक स्कूल, कोयला नगर में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों और बीसीसीएल कल्याण विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिलकर ‘हर घर तिरंगा’ और ‘Say No to Plastic’ का संदेश प्रसारित किया। इस दौरान ‘Say No to Plastic’ थीम पर आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता में बच्चो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्लास्टिक के रोकथाम के जन-जागरूकता फैलाई। वही डीएवी अलकुसा में विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने अपने रंगों और कल्पना के माध्यम से देशभक्ति की भावनाओं को कैनवास पर जीवंत किया। कार्यक्रम ने बच्चों ने राष्ट्रप्रेम और रचनात्मकता का अनूठा संगम प्रस्तुत किया।

उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में कल ‘आजादी का श्रमदान’ और ‘प्लास्टिक को न कहें’ अभियान कोयला नगर टाउनशिप और मानसरोवर झील परिसर में आयोजित किए गए थे, साथ ही ब्लॉक-II क्षेत्र में जलाशयों, पंप हाउसों और जलस्रोतों की सफाई एवं सौंदर्यीकरण का कार्य भी संपन्न हुआ। आने वाले दिनों में इसी प्रकार की गतिविधियां बीसीसीएल के अन्य क्षेत्रों में भी आयोजित की जाएंगी और यह श्रृंखला स्वतंत्रता दिवस के दिन आयोजित मुख्य कार्यक्रम के साथ संपन्न होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *