गाडरवारा। एनटीपीसी गाडरवारा द्वारा गाडरवारा रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता पखवारा अभियान के तहत साफ सफाई का आयोजन किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्टेशन परिसर और उसके आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ और सुरक्षित बनाना है। एनटीपीसी गाडरवारा के कर्मचारियों और अधिकारियों ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्टेशन के विभिन्न हिस्सों की सफाई की।
इस स्वच्छता अभियान के दौरान स्टेशन की प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, सीढ़ियों और अन्य सार्वजनिक स्थलों की सफाई की गई। कर्मचारियों ने सफाई के साथ-साथ यात्रियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक भी किया। प्लास्टिक के कचरे को अलग करके उसका उचित निपटान किया गया और यह सुनिश्चित किया गया कि स्टेशन परिसर कचरा मुक्त और स्वच्छ बना रहे।इस अभियान के तहत सभी ने यह सपथ लिया कि स्टेशन को साफ-सुथरा रखने हेतु 100 लोगों को प्रेरित करना और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना। एनटीपीसी गाडरवारा द्वारा इस पहल को स्थानीय जनता और यात्रियों ने सराहा और इसके सकारात्मक परिणाम सामने आने की उम्मीद जताई। स्वच्छता अभियान के अंत में एनटीपीसी के अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से न केवल रेलवे स्टेशन साफ रहेगा, बल्कि लोगों में स्वच्छता की आदत भी विकसित होगी, जिससे पूरे समाज को लाभ होगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।