नगर पालिका क्षेत्र के चाचा नेहरू पार्क में चला साफ सफाई अभियान

सोनभद्र।  आजादी के अमृत महोत्सव के तहत काकोरी ट्रेन एक्शन के शहीदों को नमन करते हुए शहीद स्थल पर पुष्प अर्पित  कर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने बताया कि काकोरी ट्रेन एक्शन घटना में शहीदों को श्रद्धांजलि सभा आयोजित करते हुए चाचा नेहरू पार्क परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें नगर पालिका कर्मचारी व सभासद के साथ मिलकर स्वच्छता को एक संदेश दिए गए वहीं नपा अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री अथवा मुख्यमंत्री द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा सहित विभिन्न आयोजन के तहत स्वच्छता को लेकर संदेश दिया जा रहा है जिसमें हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि घर के आसपास सहित सार्वजनिक स्थलों तीर्थ स्थलों व शाहिद स्थलों को साफ व सुंदर रखें।   इस मौके पर जेई राज कुमार, सभासद मनोज चैबे, प्रदीप पटेल, हीरावती, अजीत सिंह सुजीत कुमार संत सोनी विमलेश रामविलास सूरज मिश्रा प्रिंस सोनकर अमित दुबे सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *