सोनभद्र, सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में भारत सरकार के निर्देशानुसार चल रहे स्पेशल कैम्पेन 5.0 के तहत स्वच्छता, रिकॉर्ड प्रबंधन और लंबित कार्यों के निस्तारण की दिशा में विभिन्न गतिविधियाँ पूरे जोश और समर्पण के साथ जारी हैं। यह विशेष अभियान 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत सभी क्षेत्र और इकाइयाँ स्वच्छता एवं दक्षता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

अभियान के लिए एनसीएल ने 75 स्थलों की सफाई, 85,000 वर्गफुट क्षेत्र की स्वच्छता, 2,500 टन स्क्रैप निस्तारण, 350 भौतिक फाइलों तथा 9,000 ई-फाइलों की समीक्षा का लक्ष्य निर्धारित किया है। परियोजनाओं में स्क्रैप, ई-वेस्ट और रिकॉर्ड प्रबंधन से संबंधित गतिविधियाँ भी सुनियोजित रूप से चल रही हैं। अभियान को जनभागीदारी का स्वरूप देने के लिए एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं एवं टाउनशिप क्षेत्रों में रंगोली प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, निबंध लेखन प्रतियोगिता और जागरूकता रैलियाँ आयोजित की जा रही हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से कर्मचारियों, उनके परिवारजनों और स्थानीय समुदाय को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और जिम्मेदार नागरिकता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही कार्यालय परिसरों और कॉलोनियों में श्रमदान कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। प्रत्येक इकाई में बैनर, पोस्टर और संदेश दीवारों के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता को बल दिया जा रहा है। आने वाले दिनों में सभी परियोजना व इकाइयाँ निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ण प्राप्ति हेतु और कार्य कर रहीं हैं, ताकि एनसीएल स्वच्छता और सुशासन के क्षेत्र में एक नया मानक स्थापित कर सके।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
