धनबाद । शनिवार को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान के अंतर्गत दो महत्वपूर्ण गतिविधियाँ आयोजित कीं, जो स्वच्छता के प्रति कंपनी की सतत प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।
ब्लॉक-II क्षेत्र में सफाई एवं सौंदर्यीकरण अभियान
हरिना कॉलोनी स्थित निर्धारित सी.टी.यू. साइट्स पर व्यापक सफाई एवं सौंदर्यीकरण कार्य संपन्न हुआ। इस पहल का उद्देश्य न केवल पर्यावरणीय स्वच्छता सुनिश्चित करना था, बल्कि कार्यस्थल को अधिक सुरक्षित और सौंदर्यपूर्ण बनाना भी था।
गोविंदपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
स्वच्छता कर्मियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए गोविंदपुर क्षेत्र में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कर्मियों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें आवश्यक परामर्श प्रदान किया गया। बीसीसीएल स्वच्छता ही सेवा अभियान में पूर्ण समर्पण के साथ सक्रिय है, और स्वच्छता को सामाजिक उत्तरदायित्व के रूप में अपनाते हुए निरंतर कार्यरत है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
