सीएमडी बीसीसीएल का अम्बेडकर स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स जगजीवन नगर द्वारा नागरिक अभिनन्दन

धनबाद। अम्बेडकर स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स, जगजीवन नगर द्वारा आज सीएमडी बीसीसीएल,  मनोज कुमार अग्रवाल का नागरिक अभिनन्दन किया गया।  अग्रवाल बतौर विशिष्ट अतिथि संस्थान द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में पहुंचे, जहाँ उनका संस्थान के सदस्यों द्वारा पुष्प-गुच्छ और अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत-अभिनन्दन किया।

NTPC

अवसर पर  सीएमओ (सीएचडी) डॉ. वंदना सहित विद्यालय के प्रशिक्षक, विद्यार्थी, स्थानीय गणमान्य नागरिक एवं अन्य अतिथि  उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा सामूहिक दीप-प्रज्ज्वलन के साथ की गई।

अपने संबोधन में  अग्रवाल ने संस्था द्वारा किए जा रहे समाजसेवी एवं प्रेरणादायी कार्यों की सराहना की। उन्होंने विद्यालय द्वारा वंचित एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के बच्चों को नि:शुल्क मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षण प्रदान करने की पहल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यहाँ प्रशिक्षित कई विद्यार्थियों ने लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कर धनबाद एवं क्षेत्र का नाम रौशन किया है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे इसी लगन और अनुशासन के साथ आगे बढ़ें और देश का नाम रोशन करें। कार्यक्रम का संपन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *