सीआईएसएफ यूनिट विंध्याचल ने आयोजित किया सुरक्षा कार्यशाला

सोनभद्र, सिंगरौली।  सीआईएसएफ यूनिट ने एनटीपीसी विंध्याचल के साथ मिलकर तापीय ऊर्जा क्षेत्र में सुरक्षा उपायों को बढ़ावा देने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कौशिक गांगुली, डीआईजी (ई ज़ेड-II हेड क़्वार्टर्स प्रयागराज ) ने किया, जिनके साथ ई. सत्य फणि कुमार, कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल), राकेश अरोड़ा, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल) और विभिन्न स्टेशनों के प्रबंधन प्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में सीआईएसएफ के उत्तरी और पूर्वी क्षेत्र के एनटीपीसी यूनिट्स के साथ-साथ यूपीआरवीयूएनएल द्वारा सामना किए जा रहे सुरक्षा चुनौतियों और परिचालन संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई।

श्री  गांगुली, DIG (ई ज़ेड-II हेड क़्वार्टर्स प्रयागराज) ने सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने और सीआईएसएफ यूनिट्स में सर्वोत्तम प्रथाओं को लागू करने पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए, जिससे यह कार्यशाला पावर सेक्टर में सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।
समापन समारोह में श्रीमती संथी जी. जयदेव, इंस्पेक्टर जनरल की उपस्थिति में कार्यक्रम को समाप्त किया गया, जिसमें एनटीपीसी विंध्याचल के वरिष्ठ प्रबंधन सदस्य जैसे डॉ. बी.सी. चतुर्वेदी, मुख्य महाप्रबंधक (चिकित्सा), संजीब कुमार साहा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), ए जे. राजकुमार, महाप्रबंधक (मैटेनेंस और एडीएम) और राकेश अरोड़ा, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल) भी शामिल थे। अन्य यूनिट्स जैसे सिंगरौली और रिहंद के प्रबंधन प्रतिनिधि, जोसेफ बैस्टिन, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) और बी.के. पांडे, मानव संसाधन प्रमुख ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *