सीआईएसएफ आईजी अमित माथुर ने किया एनटीपीसी के केरेडारी और चट्टीबारियातु कोल परियोजनाओं का निरीक्षण

हजारीबाग। सीआईएसएफ के आईजी अमित माथुर (मुख्यालय पटना) ने शुक्रवार को एनटीपीसी की केरेडारी और चट्टीबारियातु कोयला खनन परियोजनाओं का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने परियोजनाओं के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया। कंपनी ने जानकारी दी कि यह दौरा मुख्य रूप से परियोजना क्षेत्रों की सुरक्षा स्थिति का आकलन करने और आवश्यक सीआईएसएफ जवानों की संख्या तय करने के उद्देश्य से किया गया। जल्द ही दोनों परियोजनाओं में सीआईएसएफ बल की तैनाती की जाएगी ताकि श्रमिकों एवं परियोजना परिसरों की सुरक्षा और मजबूत की जा सके।

गौरतलब है कि इन क्षेत्रों में समय-समय पर असामाजिक तत्वों द्वारा फायरिंग और तोड़फोड़ की घटनाएं होती रही हैं। इससे कर्मचारियों में भय का वातावरण बनता है और खनन एवं प्रेषण कार्य प्रभावित होते रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *