क्रिसमस हमें नैतिक मूल्यों को अपनाने का अवसर देता है-अविनाश कुशवाहा 

इंटरनल ग्रेस चर्च, पुसौली में यीशु जन्मोत्सव समारोह सम्पन्न

सोनभद्र। विगत वर्षों के जैसे इस वर्ष भी प्रभु यीशु मसीह के पावन जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर पुसौली स्थित इंटरनल ग्रेस चर्च द्वारा दिनांक 24 दिसंबर 2025 को  यीशु जन्मोत्सव सद्भावना रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य समाज में प्रेम, एकता और सद्भावना का संदेश फैलाना है। इस वर्ष के आयोजन में जनपद से सैकड़ो की संख्या में यीशु भक्तगणों ने हिस्सा लिया और प्रभु यीशु से प्रार्थना की। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन, कीर्तन, तथा प्रवचन और प्रार्थना का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ इंटरनल ग्रेस चर्च के पास्टर राजकुमार जोशुआ जी के प्रार्थना के द्वारा हुआ। 

पास्टर राजकुमार ने बताया कि यीशू मसीह हम सबको पापों से बचाने के लिए आज से 2025 साल पहले इस संसार में जन्म लिए और यीशु मसीह ने समाज के हर वर्ग—गरीबों, पीड़ितों, वंचितों और कमजोरों—के साथ खड़े होने की प्रेरणा दी। उनका जीवन हमें सिखाता है कि घृणा को प्रेम से, हिंसा को शांति से और अन्याय को सत्य से पराजित किया जा सकता है। उन्होंने गरीबों, पीड़ितों और हाशिए पर खड़े लोगों के प्रति संवेदना और सहयोग का आह्वान किया।आज के समय में, जब समाज विभाजन, असहिष्णुता और तनाव का सामना कर रहा है , 

इस अवसर पर समाजवादी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने कहा कि क्रिसमस हमें आपसी भाईचारे, सद्भाव और नैतिक मूल्यों को अपनाने का अवसर देता है। यह पर्व हमें याद दिलाता है कि शांति की शुरुआत व्यक्ति के हृदय से होती है। रैली के इस कार्यक्रम में अविनाश कुशवाहा पूर्व विधायक (रॉबर्ट्सगंज) की उपस्थिति रही । साथ ही इस अवसर पर राजकुमार जायसवाल, राजेश  कुमार, राजकुमार  मौर्या, अवधेश मौर्या, संजय मौर्या बबलू मौर्या, संदीप मौर्या,  और भी विशेष लोगो की उपस्थिति थी। इसके साथ ही गुरूवार को स्थित इंटरनल ग्रेस चर्च, पुसौली परिसर में भव्य यीशु जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग सहभागिता करेंगे। इस अवसर पर भजन, कीर्तन, सत्संग एवं प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *