स्कॉर्ट वाहन पर हुए विवाद और हमले के मामले में चोपन पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की 

सोनभद्रचोपन –राज्य मंत्री संजीव गोंड के स्कॉर्ट वाहन पर हुए विवाद और हमले के मामले में चोपन पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है। यह वही मामला है, जिसने कुछ दिन पहले सोनभद्र की कानून व्यवस्था को सुर्खियों में ला दिया था।मामला थाना चोपन क्षेत्र का है, जहां राज्य मंत्री के काफिले में शामिल स्कॉर्ट वाहन और एक स्विफ्ट डिजायर कार के चालक के बीच ओवरटेक को लेकर विवाद हो गया था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि स्कॉर्ट वाहन पर हमला कर दिया गया। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से मुकदमा अपराध संख्या 393/2025 धारा 281, 126(2), 352, 351(3), 131, 109(1) आईपीसी एवं 7 CLA ACT में दर्ज किया था।अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार तथा क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र मिश्रा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कमल शेखर सिंह की टीम ने आज दोनों वांछितों शुभम सोनी पुत्र भगवानदास सोनी तथा पंकज अग्रहरी पुत्र ओमप्रकाश अग्रहरी, दोनों निवासी दुद्धी को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की।पुलिस की टीम में प्रभारी निरीक्षक कमल शेखर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल शिवानन्द राय, और कॉन्स्टेबल अरविंद सिंह यादव की भूमिका उल्लेखनीय रही।

NTPC
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *