अवैध विदेशी शराब की तस्करी पर चितरंगी पुलिस की कार्यवाही : 25 लाख की अवैध शराब के साथ चालक को पकड़ा

फर्जी टीपी के आधार पर जयंत में खपाई जानी थी शराब

सिंगरौली (सोनभद्र)। सीधी क्षेत्र से लाकर सिंगरौली जिले के जयंत में भारी मात्रा में अवैध शराब खपाई जानी थी, जिसे चितरंगी पुलिस ने जब्त कर कार्यवाही की है। उक्त मामले की जानकारी शनिवार को पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने पत्रकारों को दी। इस मामले में उन्होंने बताया कि पुलिस ने कुल करीब 25 लाख की 4621 लीटर अवैध शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।
   जानकारी अनुसार बीते दिन शुक्रवार को चितरंगी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की नेशनल हाईवे 39 में सीधी तरफ से टिपर क्र. एमपी 17 जी-2807 में अवैध शराब भरकर लेकर आ रहे है। सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा व एसडीओपी आशीष जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चितरंगी उप निरी. सुरेन्द्र यादव के द्वारा पुलिस टीम गठित कर उक्त वाहन को पकड़ा गया। वाहन चालक अंकित मल्लाह उर्फ सोनू से वाहन का कागजात और वाहन में लोड माल का ट्रांजिट परमिट चेक करने पर टीपी की वैधता 30.01.2025 के रात 9.01 तक पायी गयी।

   शराब चेक करने पर टी.पी. से 36 पेटी भिन्न शराब पायी गई। साथ ही टीपी में उल्लेखित शराब के बैच से वाहन मे उपलब्ध सम्पूर्ण शराब पूर्णतया भिन्न पायी गयी। प्रथम दृष्टया अपराध धारा 34(02) आबकारी अधिनियम का पाये जाने से वाहन चालक अंकित उर्फ सोनू मल्लाह पिता छोटेलाल मल्लाह उम्र 29 वर्ष निवासी सिलपहरी थाना बिछिया जिला रीवा (म.प्र.) एवं टी.पी. मे उल्लिखित मेसर्स विन्ध्य वाईन्स के मालिक के विरुद्ध कायम किया गया। वहीं वाहन में लोड कुल 453 पेटी विदेशी शराब कुल 4621.52 लीटर कीमत लगभग 25 लाख रुपये जब्त किया गया। वाहन चालक अंकित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में एस.डी.ओ.पी. चितरंगी आशीष जैन,  सुरेन्द्र यादव, अनिल मिश्रा,लक्ष्मीकांत मिश्रा, नंदलाल यादव, सुदर्शन चौहान, भैयालाल यादव, कुद्दूस अंसारी की सराहनीय भूमिका रही । जिनको पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा 10000 रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *