बच्चों द्वारा प्रदर्शनी का भ्रमण एवं अवलोकन किया गया

सोनभद्र। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में 16 दिवसीय प्रदर्शनी आरटीएस क्लब परिसर नगरपालिका राबर्ट्सगंज के रजा मेमोरियल पब्लिक स्कूल पगिया कर्मा के बच्चों द्वारा प्रदर्शनी का भ्रमण एवं अवलोकन किया गया। उक्त प्रदर्शनी का शुभारंभ जिलाधिकारी सोनभद्र बद्रीनाथ सिंह के निर्देशानुसार एवं जनप्रतिनिधिगण द्वारा दिनांक 17 सितम्बर 2025 को किया गया एवं उक्त के क्रम में समस्त शिक्षण संस्थान को एक समय और दिन निर्धारित कर बच्चों और शिक्षकों को सूचना प्रदर्शनी का भ्रमण कराने ज्ञानवर्धन कराने का विचार प्रकट किया गया था।
     उक्त के क्रम में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सोनभद्र के अधीन संचालित एवं मान्यता प्राप्त मदरसा राजा मेमोरियल पब्लिक स्कूल पगिया विकासखंड करमा के बच्चों द्वारा सूचना प्रदर्शनी का परिभ्रमण एवं अवलोकन किया गया। उक्त अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा भी उपस्थित थे एवं इनके द्वारा बच्चों से वार्ता करते हुए प्रदर्शनी के महत्व एवं योजनाओं के उद्देश्य एवं प्रभाव पर प्रकाश डाला गया। मदरसा के छात्र छात्राओं द्वारा स्वयं से एक एक प्रदर्शित सूचना का अवलोकन किया गया एवं अपनी डायरी पर नोट किया गया। बच्चे बहुत उत्साहित एवं प्रसन्न थे। बच्चों द्वारा जिलाधिकारी सोनभद्र एवं सूचना विभाग को धन्यवाद दिया गया। उक्त अवसर पर मदरसा के प्रधानाचार्य शरीफ अहमद प्रबंधक, प्रमोद कुमार शिक्षक, अभिषेक कुमार शिक्षक एवं जन्नत खातून शिक्षिका बच्चों के साथ उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *